अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 360 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 29,696 हुई

By भाषा | Published: June 8, 2021 12:43 PM2021-06-08T12:43:09+5:302021-06-08T12:43:09+5:30

360 new cases of Kovid-19 in Arunachal Pradesh, 29,696 infected | अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 360 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 29,696 हुई

अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 360 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 29,696 हुई

ईटानगर, आठ जून अरुणाचल प्रदेश में मंगलवार को कोविड-19 के 360 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29,696 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इस बारे में बताया।

राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ. लोबसांग जाम्पा ने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई। जाम्पा ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 3440 मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं, 513 और मरीजों के ठीक होने के बाद राज्य में संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 26,131 हो गई। राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर अब 88 प्रतिशत और संक्रमण दर 4.58 प्रतिशत है। संक्रमण से अब तक कुल 125 लोगों की मौत हुई है।

जाम्पा ने बताया कि कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र से 74, वेस्ट कामेंग और अपर सुबनसिरी से 31-31, लोअर सुबनसिरी और ईस्ट सियांग से 25-25 मामले आए। ईस्ट कामेंग से 23, लोहित से 18, नामसई से 15 और अपर सियांग से 13 मामले आए। अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में से 349 मामले ‘रैपिड एंटीजन’ जांच, दो आरटी-पीसीआर और नौ ‘ट्रूनैट’ जांच में सामने आए। उन्होंने बताया कि राज्य में सोमवार को 7848 नमूनों की जांच समेत अब तक कुल 6,38,028 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है। कैपिटल कॉम्पलेक्स क्षेत्र में ईटानगर, नाहरलगुन, निर्जुली और बंदरदेवा इलाके आते हैं। सबसे ज्यादा 648 उपचाराधीन मरीज इसी क्षेत्र में हैं। तवांग में 311 मरीजों का इलाज चल रहा है।

राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ. दिमोंग पाडुंग ने बताया कि जनवरी में शुरू हुए टीकाकरण अभियान के बाद से अब तक राज्य में 3,90,227 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके लगाए गए हैं। राज्य में सोमवार को टीके की कुल 1,35,760 खुराकें उपलब्ध थी। इनमें से केंद्र ने 1,23,550 खुराकों की आपूर्ति की और राज्य सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से 12,210 खुराकें खरीदी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 360 new cases of Kovid-19 in Arunachal Pradesh, 29,696 infected

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे