संसदीय समितियों की बैठक से नदारद रहने वाले सांसदों में 36 फीसदी बीजेपी के, जानें बाकी पार्टियों का हाल

By शीलेष शर्मा | Published: March 10, 2020 09:26 AM2020-03-10T09:26:44+5:302020-03-10T09:26:44+5:30

सरकार ने अनौपचारिक तौर पर यह आंकड़े तो उपलब्ध करा दिए लेकिन इस बात का खुलासा नहीं किया कि सत्तारूढ़ दल जिसके 36 फीसदी सांसद विभिन्न संसदीय समितियों के सदस्य हैं, आखिर वे कौन हैं?

36 percent of bjp MPs did not attend parliamentary committees meeting here is all party report | संसदीय समितियों की बैठक से नदारद रहने वाले सांसदों में 36 फीसदी बीजेपी के, जानें बाकी पार्टियों का हाल

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली:  संसद की आठ कमेटियों में भाजपा के 109 सांसदों के नाम शामिल है. जबकि कांग्रेस के 33, तृणमूल कांग्रेस के 14, सपा के 4, अन्नाद्रमुक के 3 और अन्य दलों के 80 सांसद शामिल है. भाजपा के 36 फीसदी ऐसे सांसद है जिन्होंने आज तक किसी संसदीय समिति की बैठक में कोई हिस्सा नहीं लिया. अन्य दलों में कांग्रेस 15 फीसदी, तृणमूल कांग्रेस 57 फीसदी और अन्य दलों के 55 फीसदी सांसद शामिल है.

सरकार ने अनौपचारिक तौर पर यह आंकड़े तो उपलब्ध करा दिए लेकिन इस बात का खुलासा नहीं किया कि सत्तारूढ़ दल जिसके 36 फीसदी सांसद विभिन्न संसदीय समितियों के सदस्य हैं, आखिर वे कौन है. सरकार उन सभी नामों का खुलासा क्यों नहीं करना चाहती.

प्रमुख रुप से जिन सांसदों के नाम सामने आए है उन्हें असदुद्दीन ओवैसी, नकुल नाथ, राजीव सिंह, सुमनलता अमरीश, मिमी चक्र वर्ती, एस.जगदरकक्षन, वाय.एस. अविनाश रेड्डी, राजीव प्रताप रूढ़ी ,सुखवीर सिंह बादल और अनंत कुमार हेगड़े यह सभी लोकसभा के सदस्य है.

राज्यसभा से जिन सांसदों के नाम सामने आए हैं उनमें सतीशचंद्र मिश्रा, डेरेक ओ ब्रायन, आर.सी.पी. सिंह, माजिद मेनन, एस.आर. बालसुब्रमण्यम,शशिकला पुष्पा रामस्वामी, वंदना चव्हाण, सोनल मानसिंह, अनिल बलूनी, वीरेंद्र कुमार, रूपा गांगुली, कहकशां परवीन, डी. श्रीनिवास, जे.के. मनी,परीमल नाथवानी, के नाम प्रमुख है.

Web Title: 36 percent of bjp MPs did not attend parliamentary committees meeting here is all party report

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे