महाराष्ट्र में कोविड-19 के 3530 नए मामले , 52 की मौत

By भाषा | Published: September 14, 2021 11:01 PM2021-09-14T23:01:26+5:302021-09-14T23:01:26+5:30

3530 new cases of Kovid-19 in Maharashtra, 52 died | महाराष्ट्र में कोविड-19 के 3530 नए मामले , 52 की मौत

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 3530 नए मामले , 52 की मौत

मुंबई, 14 सितंबर महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 3,530 नए मामले आए जबकि 52 और मरीजों की मौत दर्ज की गई। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 65,04,147 हो गई है जिनमें से 1,38,221 मरीजों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने यह जानकारी दी।

वहीं पड़ोसी राज्य गुजरात में मंगलवार को संक्रमण के 11 नए मामले आए। हालांकि, किसी की मौत दर्ज नहीं की गई।

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि गत 24 घंटे के दौरान 3,685 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई जिन्हें मिलाकर अबतक 63,12,706 मरीज महामारी को मात दे चुके हैं।

उन्होंने बताया कि इस समय राज्य में 47,671 मरीज उपचाराधीन हैं। वहीं, 2,96,176 लोग गृह पृथकवास में हैं जबकि 1875 संस्थागत पृथकवास में हैं। अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र में मरीजों के ठीक होने की दर 97.06 प्रतिशत है और मृत्युदर 2.12 प्रतिशत है।

गुजरात में स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को संक्रमण के 11 नए मामले आने से राज्य में अबतक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 8,25,640 हो गई है। हालांकि, मंगलवार किसी की कोविड-19 से मौत नहीं हुई और मृतकों की संख्या 10,082 पर स्थित है।

उन्होंने बताया कि इस समय राज्य में 153 उपचाराधीन मरीज हैं। गत 24 घंटे के दौरान 19 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई जिन्हें मिलाकर अबतक 8,15,405 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को राज्य में कोविड-19 टीके की 3,77,994 खुराक दी गई इसके साथ ही राज्य में अबतक 5,29,55,628 खुराक दी जा चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 3530 new cases of Kovid-19 in Maharashtra, 52 died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे