भारत में तेजी से बढ़े कोरोना वायरस के मामले, एक दिन में रिकॉर्ड 13586 केस और 336 मौतें

By निखिल वर्मा | Published: June 19, 2020 09:37 AM2020-06-19T09:37:25+5:302020-06-19T10:37:14+5:30

दुनिया भर में कोरोना वायरस के 85 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. इस वायरस से चार लाख 56 हजार लोगों की मौत हुई है.

336 deaths and 12,881 new COVID 19 cases in india last 24 hours. | भारत में तेजी से बढ़े कोरोना वायरस के मामले, एक दिन में रिकॉर्ड 13586 केस और 336 मौतें

भारत दुनिया में कोरोना वायरस से प्रभावित देशों की सूची में चौथे नंबर पर है (लोकमत फाइल फोटो)

Highlightsदिल्ली केसों की संख्या 50 हजार पहुंच गई है जबकि इससे 1969 लोगों की मौत हुई हैतमिलनाडु में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या 52 हजार पार हो गई है, यहां 625 लोगों ने दम तोड़ा हैभारत में अब तक 2 लाख से ज्यादा कोरोना मरीजों का सफल इलाज किया जा चुका है

भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। शुक्रवार को देश में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 13,586 नए मामले सामने आए हैं। देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3,80,532 पर पहुंच गई है वहीं मरने वालों की संख्या 12573 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में गुरुवार सुबह से लेकर पिछले 24 घंटों में 336 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब भी 163248 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। मंत्रालय ने बताया कि कुल 204711 लोग बीमारी से स्वस्थ हो गए हैं और एक मरीज विदेश चला गया है।

देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण अभी तक हुई कुल 12,573 मौतों में से 5751 मौतों के साथ महाराष्ट्र सबसे ऊपर है, जिसके बाद दिल्ली में 1969 मौतें हुईं, जबकि गुजरात में 1591 मौतें हुई हैं। इसके अलावा, मध्य प्रदेश में 486, पश्चिम बंगाल में 518, उत्तर प्रदेश में 465, तमिलनाडु में 625, राजस्थान में 323 और तेलंगाना में 195 मौतें हुई हैं।

मरने वालों की संख्या आंध्र प्रदेश में 92, कर्नाटक में 1114 और पंजाब में 83 तक पहुंच गई। जम्मू-कश्मीर में बीमारी के कारण 71 लोगों की मौत हुई है, जबकि बिहार में 44 मौतें हुई हैं, हरियाणा में 134, केरल में 21, उत्तराखंड में 26, ओडिशा में 11 और झारखंड में 11 लोगों की मौत हुई हैं। 

छत्तीसगढ़ में दस व  हिमाचल प्रदेशम में आठ और असम में नौ मौतें हुई हैं। पुडुचेरी में सात, चंडीगढ़ में छह जबकि मेघालय और लद्दाख में एक -एक मौत हुई है। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, मरने वाले 70 प्रतिशत से अधिक मरीज अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह में जारी अपडेट आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक पुष्ट मामले महाराष्ट्र में हैं, जहां 1,20,504 मामले हैं, उसके बाद तमिलनाडु में 52,334 मामले, दिल्ली में 49979 मामले, गुजरात में 25601, राजस्थान में 13,857, उत्तर प्रदेश में 15,181, पश्चिम बंगाल में 12,735 और मध्य प्रदेश में 11426 मामले हैं।

English summary :
Coronavirus cases are increasing in India. On Friday, a record 13,586 new cases of coronavirus have been reported in the country. The total number of infected people in the country has reached 3,80,532 while the death toll has reached 12573. According to the Health Ministry, 336 deaths have been confirmed in India in the last 24 hours since Thursday morning.


Web Title: 336 deaths and 12,881 new COVID 19 cases in india last 24 hours.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे