कोविड-19 की दूसरी लहर में गौतम बुद्ध नगर पुलिस आयुक्तालय के 335 पुलिसकर्मी संक्रमित

By भाषा | Published: May 10, 2021 12:24 PM2021-05-10T12:24:55+5:302021-05-10T12:24:55+5:30

335 policemen of Gautam Buddha Nagar Police Commissionerate infected in second wave of Kovid-19 | कोविड-19 की दूसरी लहर में गौतम बुद्ध नगर पुलिस आयुक्तालय के 335 पुलिसकर्मी संक्रमित

कोविड-19 की दूसरी लहर में गौतम बुद्ध नगर पुलिस आयुक्तालय के 335 पुलिसकर्मी संक्रमित

नोएडा, 10 मई कोरोना वायरस की दूसरी लहर में 15 मार्च से अब तक गौतम बुद्ध नगर पुलिस आयुक्तालय में तैनात 335 पुलिसकर्मी संक्रमित हुए हैं।

पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि संक्रमित पुलिसकर्मियों में वरिष्ठ अधिकारी, इंस्पेक्टर, उप- निरीक्षक, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि अब तक 104 पुलिसकर्मियों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है, जबकि 231 कर्मियों का उपचार विभिन्न अस्पतालों, गृह पृथक-वास में चल रहा है। संक्रमण की दूसरी लहर में एक उपनिरीक्षक सहित तीन पुलिस कर्मियों की मौत हो चुकी है।

कात्यायन ने बताया कि थाना सेक्टर 58 में तैनात हेड कांस्टेबल वीरेंद्र प्रताप सिंह की रविवार को कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि पुलिस कर्मियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जा रहे आरोपियों की भी कोविड-19 की जांच करायी जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 335 policemen of Gautam Buddha Nagar Police Commissionerate infected in second wave of Kovid-19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे