तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,187 नए मामले, सात और लोगों की मौत

By भाषा | Published: April 11, 2021 11:33 AM2021-04-11T11:33:41+5:302021-04-11T11:33:41+5:30

3,187 new cases of corona virus infection in Telangana, seven more deaths | तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,187 नए मामले, सात और लोगों की मौत

तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,187 नए मामले, सात और लोगों की मौत

हैदराबाद, 11 अप्रैल तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,187 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के कुल मामले 3.27 लाख से अधिक हो गए हैं तथा सात और लोगों की संक्रमण से मौत होने के कारण मृतक संख्या बढ़कर 1,759 हो गई है।

राज्य सरकार ने रविवार को यह जानकारी दी।

सरकारी बुलेटिन में 10 अप्रैल रात आठ बजे तक के आंकडों के आधार पर बताया गया कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में संक्रमण के 551, मेडचल मल्काजगिरि में 333 और रंगारेड्डी में 271 नए मामले सामने आए हैं।

राज्य में संक्रमण के कुल मामले 3,27,278 हैं तथा 787 और मरीजों के संक्रमणमुक्त होने के साथ ही ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,05,335 हो गई है।

राज्य में 20,184 मरीज उपचाराधीन हैं। शनिवार को 1.15 लाख से अधिक नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई।

राज्य में संक्रमण से मृत्यु दर 0.54 प्रतिशत और संक्रमण से ठीक होने की दर 93.29 प्रतिशत है।

एक अन्य बयान में कहा गया कि 10 अप्रैल तक राज्य में 17.61 लाख से अधिक लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण रोधी टीके की पहली खुराक और करीब तीन लाख लोगों को टीके की दूसरी खुराक दी गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 3,187 new cases of corona virus infection in Telangana, seven more deaths

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे