Corona Update: पिछले 24 घंटों में कोरोना के 11929 मामले आए सामने, 311 मरीजों की मौत

By रामदीप मिश्रा | Published: June 14, 2020 09:43 AM2020-06-14T09:43:30+5:302020-06-14T09:54:07+5:30

देश में महज 10 दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दो लाख से बढ़कर तीन लाख के पार हो गए हैं। अब देश में संक्रमण के 3,20,922 मामले के साथ भारत संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित चौथा देश हो गया है।

311 deaths and highest single-day spike of 11,929 new COVID19 cases reported in the last 24 hours | Corona Update: पिछले 24 घंटों में कोरोना के 11929 मामले आए सामने, 311 मरीजों की मौत

देश में शुक्रवार को कोविड-19 के मामले बढ़कर 3 लाख, 20 हजार, 922 हो गए हैं। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsपिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 11 हजार, 929 नए मामले सामने आए हैं। देश में कोरोना वायरस के कुल मामले की संख्या 3 लाख, 20 हजार, 922 पहुंच गई है।

नई दिल्लीः कोरोना वायरस का प्रकोर थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार संक्रमण बढ़ता जा रहा है। रविवार को सबसे ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 11 हजार, 929 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 311 मरीजों की मौत हो गई हुई हैं। यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस के कुल मामले की संख्या 3 लाख, 20 हजार, 922 पहुंच गई है। इनमें से 1 लाख, 49 हजार, 348 मामले सक्रिय हैं, जबकि एक लाख, 62 हजार, 379 मरीज ठीक हो चुके हैं और कुल मौतों की संख्या 9195 पहुंच गई है।

आपको देश में महज 10 दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दो लाख से बढ़कर तीन लाख के पार हो गए हैं। कोरोना वायरस संक्रमण से संबंधित आंकडों की वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के अनुसार भारत को संक्रमण के एक लाख मामले तक पहुंचने में 64 दिन लगे। अगले पखवाड़े में मामले बढ़कर दो लाख हो गए अब देश में संक्रमण के 3,20,922 मामले के साथ भारत संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित चौथा देश हो गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि मामले दुगुने होने की दर 15.4 दिन से बढ़कर 17.4 दिन हो गई है। 

कोरोना वायरस संक्रमण को ले कर हाल में हुए अध्ययनों की समीक्षा में यह बात सामने आई है कि संक्रमण के करीब 45 प्रतिशत मामले ऐसे हैं जिनमें लोगों में संक्रमण के लक्षण नहीं दिखाई दिए और इस प्रकार का संक्रमण लोगों के शरीर को अंदर ही अंदर नुकसान पहुंचा सकता है। 

अमेरिका के स्क्रिप्स रिसर्च टॉन्सलेशनल इंस्टीट्यूट के एरिक टोपोल सहित कई वैज्ञानिकों ने नोवल कोरोना वायरस के बिना लक्षण वाले मामलों के आंकडों की समीक्षा की। ‘अनल्स ऑफ इंटरनल मेडिसिन’ जर्नल में प्रकाशित अध्ययन के अनुसार सार्स-सीओवी-2 संक्रमण के कुल मरीजों में 40 से 45 प्रतिशत मरीज बिना किसी लक्षण वाले हो सकते हैं और संक्रमण फैलने में उनकी भूमिका उल्लेखनीय है।

Web Title: 311 deaths and highest single-day spike of 11,929 new COVID19 cases reported in the last 24 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे