Coronavirus Update: आगरा में तबलीगी जमात के 31 लोगों में पाया गया कोरोना पॉजिटिव, जिले में कुल संक्रमितों की संख्या हुई 37

By मनाली रस्तोगी | Published: April 4, 2020 05:50 PM2020-04-04T17:50:08+5:302020-04-04T17:50:08+5:30

आगरा के जिला मजिस्ट्रेट प्रभु एन. सिंह ने बताया है कि जिले में 137 में से 31 तबलीगी जमात (दिल्ली) में उपस्थित लोगों को कोरोना वायरस (Coronavirus) पॉजिटिव पाया गया है।

31 Tablighi Jamaat attendees have tested positive for Coronavirus in Agra says District Magistrate Prabhu N Singh | Coronavirus Update: आगरा में तबलीगी जमात के 31 लोगों में पाया गया कोरोना पॉजिटिव, जिले में कुल संक्रमितों की संख्या हुई 37

(फोटो सोर्स- एएनआई)

Highlightsआगरा में कोरोना से संक्रमित हुए मरीजों को लेकर जिला मजिस्ट्रेट प्रभु एन. सिंह ने जिले के नए आंकड़ें बताए हैं।उन्होंने कहा कि 137 में से 31 तबलीगी जमात (दिल्ली) में उपस्थित लोगों को आगरा में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है।

आगरा: तबलीगी जमात (दिल्ली) में उपस्थित लोगों को लेकर आगरा के जिला मजिस्ट्रेट प्रभु एन. सिंह का बयान ऐसे समय पर सामने आया है, जब देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) ने रफ़्तार पकड़ते हुए पिछले 24 घंटे में 600 से ज्यादा लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है। 

आगरा में कोरोना से संक्रमित हुए मरीजों को लेकर प्रभु एन. सिंह ने जिले के नए आंकड़ें बताए हैं। उन्होंने कहा कि 137 में से 31 तबलीगी जमात (दिल्ली) में उपस्थित लोगों को आगरा में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है। ऐसे में जिले से अब कोविड-19 (COVID-19) के कुल 37 मामले सामने आ चुके हैं। उत्तर प्रदेश में सामने आए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की बात करें तो ये संख्या अब 174 तक पहुंच चुकी है, जिसमें से 2 लोग अपनी जान गवां चुके हैं।

आपको बताते चलें कि देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार इजाफा होते देखा जा रहा है। केवल आगरा ही नहीं बल्कि पूरा देश अब काफी हद तक कोरोना की गिरफ्त में है। ऐसे में स्वास्थ मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में 2902 लोग अब कोरोना की चपेट में हैं, जबकि इसकी वजह से 68 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

Web Title: 31 Tablighi Jamaat attendees have tested positive for Coronavirus in Agra says District Magistrate Prabhu N Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे