मुंबई में इस साल अभी तक डेंगू के 305 मामले आए

By भाषा | Published: September 14, 2021 04:10 PM2021-09-14T16:10:02+5:302021-09-14T16:10:02+5:30

305 cases of dengue have been reported in Mumbai so far this year | मुंबई में इस साल अभी तक डेंगू के 305 मामले आए

मुंबई में इस साल अभी तक डेंगू के 305 मामले आए

मुंबई, 14 सितंबर मुंबई में जनवरी 2021 से लेकर अभी तक डेंगू के 305 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 85 मामले इस महीने सामने आए। महानगरपालिका की मंगलवार को जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले साल महाराष्ट्र की राजधानी में डेंगू के 129 मामले सामने आए थे।

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि अभी तक इस साल मच्छर जनित बीमारी के कारण कोई मौत नहीं हुई जबकि 2020 में तीन लोगों की मौत हुई थी।

उसने बताया कि मुंबई में इस साल एक से 12 सितंबर के बीच डेंगू के 85 मामले आए जबकि पिछले महीने 144 मामले आए थे।

बीएमसी की रिपोर्ट के अनुसार, बीमारी के ज्यादातर 85 नए मामले तीन नगर निकाय वार्ड - ई (भायकुला, चिंचपोकली, आग्रीपाडा), जी-दक्षिण (दादर-पूर्व, सायन-पूर्व, माटुंगा, अन्टॉप हिल) और जी-उत्तर (धारावी, दादर और माहिम) में आए हैं।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि नगर निकाय के कीट नियंत्रण विभाग ने 4,46,077 मकानों का निरीक्षण किया और बीमारी के खिलाफ एहतियाती कदम के तौर पर मच्छर पैदा करने वाले 4,108 स्थानों को नष्ट कर दिया।

बीएमसी ने लोगों से अपने आसपास साफ-सफाई रखने तथा टिन, थर्माकोल के डिब्बे, नारियल के खोखे, टायरों और ऐसी अन्य वस्तुओं में पानी जमा न होने को कहा है।

बीएमसी ने बताया कि उसने शहर में मच्छर पैदा करने वाले स्थानों को नष्ट करने के लिए हाल में ड्रोन तैनात किए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 305 cases of dengue have been reported in Mumbai so far this year

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे