दो साल में हुई जीएसटी परिषद की 30 बैठकें, अरुण जेटली की अध्यक्षता में लिए गए 918 फैसले

By भाषा | Published: October 28, 2018 02:10 PM2018-10-28T14:10:32+5:302018-10-28T14:10:32+5:30

बयान में कहा गया है कि 30 जीएसटी परिषद बैठकों का एजेंडा नोट 4,730 पृष्ठों का है, जबकि बैठकों का ब्योरा 1,394 पृष्ठों का है।

30 meetings of GST Council held in two years, 918 decisions taken under the chairmanship of Arun Jaitley | दो साल में हुई जीएसटी परिषद की 30 बैठकें, अरुण जेटली की अध्यक्षता में लिए गए 918 फैसले

अरुण जेटली (फाइल फोटो)

नई दिल्ली, 28 अक्टूबरः वित्त मंत्री अरुण जेटली की अगुवाई वाली माल एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद की दो साल में 30 बैठकें हुई हैं जिनमें 918 फैसले लिए गए। वित्त मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी। जीएसटी परिषद की बैठकों में नई कर व्यवस्था से जुड़े़ कानूनी, नियम और कर दरों संबंधी निर्णय लिए गए हैं। जीएसटी परिषद के सदस्यों में राज्यों के वित्त मंत्री शामिल हैं। परिषद का गठन देश के पहले संघीय संस्थान के रूप में 15 सितंबर, 2016 को हुआ था। 

मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘‘आज की तारीख तक परिषद ने जीएसटी कानून, नियम, दरों, मुआवजे, कराधान सीमा आदि से संबंधित 918 फैसले लिए हैं। इनमें से 96 प्रतिशत से अधिक फैसलों को केंद्र सरकार द्वारा जारी 294 अधिसूचनाओं के जरिये पहले ही क्रियान्वित किया जा चुका है।’’ शेष फैसले क्रियान्वयन के विभिन्न स्तरों पर हैं। इतनी ही संख्या में राज्यों की ओर से भी इससे जुड़ी अधिसूचनाएं जारी की जा चुकी हैं।’’ 

बयान में कहा गया है कि जीएसटी परिषद के कामकाज से सहकारिता के संघवाद का नया चरण शुरू हुआ है, जिसमें केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था से संबंधित सामूहिक फैसले लेती हैं। जीएसटी परिषद की बैठकों से पहले केंद्र और राज्यों के कर अधिकारियों की बैठक होती है, ताकि परिषद के सदस्य विचाराधीन मुद्दों पर पूर्ण रूप से चर्चा कर सकें।

बयान में कहा गया है कि 30 जीएसटी परिषद बैठकों का एजेंडा नोट 4,730 पृष्ठों का है, जबकि बैठकों का ब्योरा 1,394 पृष्ठों का है।

English summary :
30 meetings were held in two years under the Goods and Services Tax (GST) Council headed by Finance Minister Arun Jaitley, in which 918 decisions have been taken. Finance Ministry gave this information on Sunday. In the GST Council meetings, decisions regarding the legal, regulation and tax rates associated with the new tax regime have been taken. Members of the GST Council include the Finance Minister of the States. The Council was formed on September 15, 2016.


Web Title: 30 meetings of GST Council held in two years, 918 decisions taken under the chairmanship of Arun Jaitley

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे