झारखंड: पश्चिमी सिंहभूम में महिला नक्सली समेत तीन ढेर, एके-47 बरामद

By निखिल वर्मा | Published: May 28, 2020 12:47 PM2020-05-28T12:47:25+5:302020-05-28T13:49:14+5:30

बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों की पीएलएफआइ के एरिया कमांडर चंपा दस्ता के साथ भिड़ंत हुई थी.

3 Naxals killed in Jharkhand encounter AK-47 and a rifle were recovered | झारखंड: पश्चिमी सिंहभूम में महिला नक्सली समेत तीन ढेर, एके-47 बरामद

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsपश्चिमी सिंहभूम में नक्सलियों के खात्मे के लिए जिला पुलिस केंद्रीय बलों के साथ मिलकर अभियान चला रही हैपुलिस ने मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं और एक नक्सली घायल भी हुआ है

झारखंड के चाईबासा जिले में आज तड़के मनमादुबेड़ा और केन्तई गांवों के बीच टेबो पुलिस थानांतर्गत पहाड़ी इलाके में हुई मुठभेड़ में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल एवं स्थानीय पुलिस ने पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट आफ इंडिया (पीएलएफआई) के तीन क्सलियों को मार गिराया जबकि एक घायल नक्सली समेत दो को गिरफ्तार कर लिया। 

चाईबासा के पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत मेहता ने घटना की जानकारी मीडिया को दी। उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि उक्त इलाके में पीएलएफआई संगठन के नक्सली एकत्रित होकर किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। जिसके बाद आज तड़के घेराबंदी कर उन्हें आत्समर्पण करने को कहा गया लेकिन उन्होंने गोलीबारी प्रारंभ कर दी जिसके जवाब में सुरक्षा बलों ने कार्रवाई कर भीषण मुठभेड़ में इस नक्सली संगठन के तीन नक्सलियों को मार गिराया। इसमें एक नक्सली घायल हो गया। 

उन्होंने बताया कि घायल नक्सली के अलावा सुरक्षा बलों ने एक अन्य नक्सली को गिरफ्तार करने में भी सफलता हासिल की है। घायल नक्सली को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बतायी गयी है। मुठभेड़ स्थल से सुरक्षा बलों ने बड़ी संख्या में हथियार और गोलाबारूद बरामद किया है। एक एके-47 भी बरामद हुआ है। पूरे इलाके की अभी भी छानबीन जारी है। 

इससे पहले 25 मई को पलामू में पुलिस ने एक सूचना के आधार पर छापा मारकर झारखंड जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के दो नक्सलियों को दो पिकअप वैन के साथ गिरफ्तार किया था। वहीं एक सप्ताह पहले चतरा जिले के लावालौंग में छापेमारी कर पुलिस ने टीएसपीसी नामक नक्सली संगठन के कथित दस्ता कमांडर ननकू गंझू को एक एके-47 राइफल एवं कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया था। 

Web Title: 3 Naxals killed in Jharkhand encounter AK-47 and a rifle were recovered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे