यूपी में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 296 नए मामले आए सामने, 5 लोगों की हुई मौत, अब तक 8361 लोग हो चुके हैं संक्रमित

By सुमित राय | Published: June 1, 2020 09:42 PM2020-06-01T21:42:49+5:302020-06-01T21:53:12+5:30

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 296 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 5 लोगों ने इस महामारी से अपनी जान गंवाई है।

296 new COVID19 positive cases and 5 deaths reported in Uttar Pradesh in the last 24 hours, taking the total number to 8361 and death toll 222 | यूपी में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 296 नए मामले आए सामने, 5 लोगों की हुई मौत, अब तक 8361 लोग हो चुके हैं संक्रमित

कोरोना वायरस से यूपी में अब तक 8361लोग संक्रमित हो चुके हैं। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsउत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या 8361 पहुंच गई।अब तक यूपी में 222 लोग इस महामारी से अपनी जान गंवा चुके हैं।स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में कोरोना वायरस के 3109 एक्टिव केस मौजूद हैं।

कोरोना वायरस का कहर उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ता जा रहा है और सोमवार को राज्य में कोविड-19 के 296 नए मामले सामने आए। जिसके बाद उत्तर प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 8361 पहुंच गई, जबकि अब तक राज्य में 222 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया, "उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 296 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं और 5 मौतें हुई हैं। जिसके बाद राज्य में कुल पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़कर 8361 हो गई है, जबकि मौत का आंकड़ा 222 पर पहुंच गया है। राज्य में कोरोना वायरस के 3109 एक्टिव केस मौजूद हैं।"

देशभर में 1.9 लाख से ज्यादा लोग हो चुके हैं संक्रमित

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देशभर में अब तक 190535 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 5394 लोगों की जान जा चुकी है। देशभर में 91818 लोग कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं, जबकि एक व्यक्ति देश से बाहर चला गया है। भारत में कोविड-19 के 93322 एक्टिव केस मौजूद है।

Web Title: 296 new COVID19 positive cases and 5 deaths reported in Uttar Pradesh in the last 24 hours, taking the total number to 8361 and death toll 222

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे