Coronavirus: मुंबई में सामने आए 29 नए कोरोना के पॉजिटिव मरीज, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या हुई 690

By भाषा | Published: April 5, 2020 05:33 PM2020-04-05T17:33:09+5:302020-04-05T17:53:23+5:30

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि राज्य में 56 संक्रमित ठीक होने के बाद घर लौट चुके हैं। उल्लेखनीय है कि इससे पहले दिन में राज्य के विभिन्न हिस्सों से कोरोना वायरस से संक्रमण के 26 नये मामले सामने आए थे जिनमें 17 अकेले पुणे से थे।

29 new cases of coronavirus infection in Mumbai, 690 total number of infected in Maharashtra | Coronavirus: मुंबई में सामने आए 29 नए कोरोना के पॉजिटिव मरीज, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या हुई 690

Coronavirus: मुंबई में सामने आए 29 नए कोरोना के पॉजिटिव मरीज, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या हुई 690

Highlightsमहाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि नये मरीजों के सामने आने के साथ अकेले मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 406 हो गई है।मुंबई में कोरोना वायरस से संक्रमण के 29 मामले सामने आए हैं जिसके साथ राज्य में अब संक्रमितों की संख्या 690 हो गई है।

मुंबई: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में रविवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमण के 29 नये मामले सामने आए। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 690 तक पहुंच गई। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि नये मरीजों के सामने आने के साथ अकेले मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 406 हो गई है। 

उन्होंने बताया, 'मुंबई में कोरोना वायरस से संक्रमण के 29 मामले सामने आए हैं जिसके साथ राज्य में अब संक्रमितों की संख्या 690 हो गई है।' टोपे ने बताया कि राज्य में 56 संक्रमित ठीक होने के बाद घर लौट चुके हैं। उल्लेखनीय है कि इससे पहले दिन में राज्य के विभिन्न हिस्सों से कोरोना वायरस से संक्रमण के 26 नये मामले सामने आए थे जिनमें 17 अकेले पुणे से थे। 

इनके अलावा चार लोग पिम्परी चिंचवाड़ में, तीन लोग अहमदनगर में और दो लोग औरंगाबाद में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। महाराष्ट्र में शनिवार तक कुल संक्रमितों की संख्या 635 थी और 32 लोगों की संक्रमण से मौत हुई थी।

Web Title: 29 new cases of coronavirus infection in Mumbai, 690 total number of infected in Maharashtra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे