मुंबई में रेमडेसिविर की 284 शीशियां बरामद, दो गिरफ्तार

By भाषा | Published: April 9, 2021 10:53 PM2021-04-09T22:53:47+5:302021-04-09T22:53:47+5:30

284 vials of Remedisvir recovered in Mumbai, two arrested | मुंबई में रेमडेसिविर की 284 शीशियां बरामद, दो गिरफ्तार

मुंबई में रेमडेसिविर की 284 शीशियां बरामद, दो गिरफ्तार

मुंबई, नौ अप्रैल मुंबई में रेमडेसिविर इंजेक्शन की 280 से अधिक शीशियां कथित तौर पर बरामद होने के बाद दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

गौरतलब है कि रेमडेसिविर का इस्तेमाल कोविड-19 के उपचार के लिए किया जाता है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अपराध शाखा की ‘एक्स’ इकाई ने बृहस्पतिवार शाम को अंधेरी (पूर्व) से सरफराज हुसैन को गिरफ्तार किया और उसके पास से इंजेक्शन की 12 शीशी बरामद की।

हुसैन से की गई पूछताछ के आधार पर ‘एक्स’ इकाई का दल एक फार्मा कंपनी के गोदाम में पहुंचा जहां छापेमारी के बाद 272 शीशियां बरामद की गईं जिनकी कीमत 13.05 लाख रुपये बताई जा रही है।

अधिकारी ने कहा, “पहले गिरफ्तार किए गए व्यक्ति ने कहा कि फार्मा कंपनी के मालिक ने उसे 12 शीशियां दी थीं और 8,000 रुपये प्रति शीशी की दर से बाजार में बेचने को कहा था। फार्मा कंपनी के मालिक जावेद रहमान अख्तर (46) को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।”

अधिकारी ने बताया कि दोनों पर अंधेरी पुलिस थाने में कानून की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 284 vials of Remedisvir recovered in Mumbai, two arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे