बस दुर्घटना में 28 यात्री घायल, 10 की हालत चिंताजनक

By भाषा | Published: November 15, 2020 02:52 PM2020-11-15T14:52:48+5:302020-11-15T14:52:48+5:30

28 passengers injured in bus accident, 10 are in critical condition | बस दुर्घटना में 28 यात्री घायल, 10 की हालत चिंताजनक

बस दुर्घटना में 28 यात्री घायल, 10 की हालत चिंताजनक

भदोही (उप्र), 15 नवंबर भदोही जिले में रविवार सुबह एक बस के पहले से दुर्घटनाग्रस्त खड़े ट्रक से टकरा जाने से बस में सवार 28 यात्री घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि 16 घायलों को जिला अस्पताल से वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। इनमें से 10 की हालत चिंताजनक है।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग-दो पर भदोही जिले के गोपीगंज थाना क्षेत्र में पहलवान वीर बाबा के पास हुई।

कानपुर से वाराणसी जा रही बस में सवार यात्रियों ने बताया कि चालक बेहद तेज रफ़्तार में बस चला रहा था और कई यात्रियों ने उसे इस बात के लिए टोका भी था।

थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्‍णानंद राय ने बताया कि बस असंतुलित होकर पहले से खड़े ट्रक से टकरा गई।

पुलिस ने स्‍थानीय लोगों की मदद से घायल यात्रियों को जिला अस्‍पताल पहुंचाया, जहां से बस चालक एवं परिचालक समेत 16 घायलों को वाराणसी रेफर किया गया।

राय के मुताबिक 10 घायलों की हालत चिंताजनक है।

उन्‍होंने बताया कि बस में 11 महिलाओं समेत कुल 42 यात्री सवार थे, जो दीपावली पर अपने घर जा रहे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 28 passengers injured in bus accident, 10 are in critical condition

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे