पुडुचेरी में कोविड-19 के 28 नए मामले, दो लोगों की मौत

By भाषा | Published: February 23, 2021 01:48 PM2021-02-23T13:48:13+5:302021-02-23T13:48:13+5:30

28 new cases of Kovid-19 in Puducherry, two dead | पुडुचेरी में कोविड-19 के 28 नए मामले, दो लोगों की मौत

पुडुचेरी में कोविड-19 के 28 नए मामले, दो लोगों की मौत

पुडुचेरी, 23 फरवरी पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 28 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 39,628 हो गई।

संक्रमण की वजह से दो और मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 665 हो गई।

केंद्रशासित प्रदेश में 1,632 नमूनों की जांच के बाद 28 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से पुडुचेरी में 10 मामले, कराइकल में पांच मामले, माहे में 12 और यानम में एक मामला सामने आया है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवा निदेशक एस मोहन कुमार ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 21 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली है। यहां मृत्यु दर 1.67 फीसदी तथा स्वस्थ होने की दर 97.86 फीसदी है और 179 मरीजों का उपचार चल रहा है।

यहां अब तक 8,908 स्वास्थ्य कर्मियों और अग्रिम मोर्चे पर काम करने वाले 444 लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 28 new cases of Kovid-19 in Puducherry, two dead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे