पुडुचेरी में कोविड-19 के 28 नए मामले आए

By भाषा | Published: January 15, 2021 12:46 PM2021-01-15T12:46:10+5:302021-01-15T12:46:10+5:30

28 new cases of Kovid-19 in Puducherry. | पुडुचेरी में कोविड-19 के 28 नए मामले आए

पुडुचेरी में कोविड-19 के 28 नए मामले आए

पुडुचेरी, 15 जनवरी केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 28 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 38,595 तक पहुंच गए। स्वास्थ्य विभाग के एक शीर्ष अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण निदेशक एस मोहन कुमार ने एक विज्ञप्ति में कहा कि चार क्षेत्रों-पुडुचेरी, कराईकल, माहे और यानम में कहीं भी कोई नई मौत नहीं हुई।

केंद्रशासित प्रदेश में इस महामारी में मरने वाले लोगों की संख्या 640 है।

मोहन कुमार ने कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान 1,691 नमूनों की जांच के बाद 28 नए मामले सामने आए।

स्वास्थ्य विभाग के निदेशक ने कहा कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 294 है, जबकि अब तक 37,661 मरीज ठीक हो चुके हैं और उन्हें छुट्टी दी जा चुकी है।

उन्होंने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण के कुल मामले 38,595 हैं।

उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान 32 रोगियों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 28 new cases of Kovid-19 in Puducherry.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे