26 मई: नरेंद्र मोदी ने 2014 में आज ही के दिन पहली बार ली थी PM पद की शपथ, पढ़ें 26 मई का इतिहास

By भाषा | Published: May 26, 2020 09:50 AM2020-05-26T09:50:45+5:302020-05-26T09:51:01+5:30

26 मई का दिन कई मायनों में खास है। आज ही के दिन 2014 में देश के 15वें प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी ने शपथ ली थी। वहीं, 1822 में नार्वे में गिरिजाघर में आग लगने से 122 लोगों की मौत हो गई थी।

26 May in History: Narendra Modi took oath of PM post for first time on this day | 26 मई: नरेंद्र मोदी ने 2014 में आज ही के दिन पहली बार ली थी PM पद की शपथ, पढ़ें 26 मई का इतिहास

साल 2014 में नरेंद्र मोदी बने थे पहली बार प्रधानमंत्री (फाइल फोटो)

Highlightsआज का इतिहास: साल 1957 में बम्बई, अब मुंबई में जनता बीमा पॉलिसी की शुरूआत हुईसाल 1991 में थाईलैंड में बैंकाक के निकट एक विमान हादसे में 223 लोगों की मौत

देश के लोकतांत्रिक इतिहास में 26 मई का विशेष महत्व है क्योंकि 2014 में शानदार चुनावी जीत के बाद नरेन्द्र मोदी ने आज ही के दिन देश के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली थी। 2019 में नरेन्द्र मोदी ने लगातार दूसरी बार देश के प्रधानमंत्री का पद संभाला और इस बार भी 26 मई की तारीख का एक खास महत्व था।

दरअसल 26 मई 2019 को ही राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई थी कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 30 मई को नरेन्द्र मोदी को राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे । देश दुनिया के इतिहास में 26 मई की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-

1739 : एक समय अफगानिस्तान भारत का हिस्सा हुआ करता था, लेकिन मुगल सम्राट मोहम्मद शाह ने ईरान के नादिर शाह के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किये जिससे यह भारतीय साम्राज्य से अलग हो गया।

1822 : नार्वे में गिरिजाघर में आग लगने से 122 लोगों की मौत।

1926 : लेबनान ने संविधान अपनाया।

1957 :बम्बई, अब मुंबई में जनता बीमा पॉलिसी की शुरूआत हुई।

1969 : अपोलो 10 के अंतरिक्ष यात्री पृथ्वी पर लौटे।

1973 : बहरीन ने संविधान अपनाया।

1983 : जापान में आये 7.7 की तीव्रता वाले भूकंप से 104 लोगों की मौत।

1987 : श्रीलंका ने जाफना में तमिल विद्रोहियों के खिलाफ अभियान छेड़ा।

1991 : थाईलैंड में बैंकाक के निकट एक विमान हादसे में 223 लोगों की मौत।

1999 : इसरो ने भारत, जर्मनी और दक्षिण कोरिया के तीन उपग्रहों को सफलतापूर्वक अंतरिक्ष की कक्षा में स्थापित किया।

1999 : सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ ने श्रीलंका के खिलाफ एक दिवसीय अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 318 रन की भागीदारी का विश्व रिकार्ड बनाया।

2000 : हिज्बुल्लाह ने घोषणा की कि उसके लड़ाके दक्षिणी लेबनान से चले जायेंगे।

2014 : नरेन्द्र मोदी ने भारत के 15वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली।

Web Title: 26 May in History: Narendra Modi took oath of PM post for first time on this day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे