अमरावती, आठ अप्रैल आंध्र प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के 2,558 नए मामले आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 9.15 लाख तक पहुंच गए।
नवीनतम बुलेटिन में कहा गया कि 915 मरीज बीमारी से ठीक हो गए और छह ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया।
बुलेटिन में कहा गया कि राज्य में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 14,913 हो गई। अब तक ठीक हो चुके मरीजों की संख्या बढ़कर 8,93,651 हो गई और 7,268 लोगों की मौत हो चुकी है।
राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 97.6 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 0.8 प्रतिशत है।
चित्तूर में सबसे अधिक 465 मामले सामने आए, इसके बाद गुंटूर में 399 मामले सामने आए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
Web Title: 2,558 new cases of Kovid-19 occurred in Andhra Pradesh, six deaths
भारत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश दुनिया खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा लाइक करे