राजस्थान में 24 घंटों के रिकार्ड समय में 25 बिस्तरों का अस्पताल तैयार

By भाषा | Published: May 9, 2021 05:41 PM2021-05-09T17:41:08+5:302021-05-09T17:41:08+5:30

25 bed hospital set up in record time of 24 hours in Rajasthan | राजस्थान में 24 घंटों के रिकार्ड समय में 25 बिस्तरों का अस्पताल तैयार

राजस्थान में 24 घंटों के रिकार्ड समय में 25 बिस्तरों का अस्पताल तैयार

जयपुर, नौ मई राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के बढते मामलों के बीच 100 से अधिक लोगों के एक दल ने बाड़मेर जिले के सांभरा में महज 24 घंटों के भीतर आठ बंकरों में 25 बिस्तरों वाला अस्पताल बनाकर तैयार किया है।

यह बंक अस्पताल भामाशाहों (सामाजिक कार्यकर्ताओं) के सहयोग से तैयार की गई है। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने शनिवार को इसका उद्घाटन मजदूर के हाथों करवाया। मजदूरों ने इसे एक टास्क मानते हुए चौबीस घंटे काम करके रिकार्ड समय में तैयार किया।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड को अस्पताल के निर्माण के लिए पचपदरा तहसील के ग्राम सांभरा में 15 एकड़ भूमि निशुल्क आवंटित की गयी थी, उसी पर यह अस्थायी अस्पताल स्थापित किया गया है। इसमें ऑक्सीजन युक्त बिस्तर, स्ट्रेचर, कर्मचारियों और मरीजों के परिवार के सदस्यों के लिये प्रतीक्षालय और बगीचा हैं।

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एचपीसीएल को भूमि आवंटित की थी। अस्पताल का निर्माण पूर्णतया सीएसआर फंडिग से किया गया है और अब इसे एचपीसीएल और सरकार के द्वारा संचालित किया जायेगा।

जल्द से जल्द अस्पताल बनाने के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी के प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए जाने माने लॉजिस्टिक फर्म के व्यवसायी ललित कीरी ने इस अवधारणा को साकार किया।

कीरी ने बताया, ‘‘मैं और मेरा भाई पवन इस काम को 24 घंटों में पूरा करने को लेकर थोड़े आशंकित थे। हमने इस चुनौती को स्वीकार किया और हमारी 100 से अधिक विशेषज्ञों की टीम ने इस काम को पूरा किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 25 bed hospital set up in record time of 24 hours in Rajasthan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे