दोपहर दो बजे तक के मुख्य समाचार: देश में कोरोना के एक दिन में सर्वाधिक 24850 नए मामले, 613 लोगों की मौत, पढ़ें अन्य खबर

By भाषा | Published: July 5, 2020 03:05 PM2020-07-05T15:05:39+5:302020-07-05T15:05:39+5:30

देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 24,850 नए मामले सामने आने के साथ ही कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 6,73,165 हो गई है।

24850 new cases of corona in the country, 613 people died, read other news | दोपहर दो बजे तक के मुख्य समाचार: देश में कोरोना के एक दिन में सर्वाधिक 24850 नए मामले, 613 लोगों की मौत, पढ़ें अन्य खबर

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsदिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने 10,000 बिस्तर वाले सरदार पटेल कोविड देखभाल केंद्र का रविवार को उद्घाटन किया।लद्दाख में चीन के साथ जारी सैन्य गतिरोध के बीच आईटीबीपी के महानिदेशक एस एस देसवाल ने रविवार को कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों का मनोबल ‘‘बहुत ऊंचा’’ है।जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में रविवार को कम तीव्रता का आईईडी विस्फोट हुआ जिसमें CRPF का एक जवान घायल हुआ।

नयी दिल्लीभाषा की विभिन्न फाइलों से रविवार की दोपहर दो बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं :

वायरस लीड मामले भारत में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 24,850 नए मामले, 613 लोगों की मौत नयी दिल्ली: देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 24,850 नए मामले सामने आने के साथ ही कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 6,73,165 हो गई है। पिछले 24 घंटे में इस महामारी से 613 और लोगों की मौत के साथ रविवार को मृतक संख्या 19,268 हो गई।

दिल्ली वायरस उपराज्यपाल दिल्ली के उपराज्यपाल ने दुनिया के सबसे बड़े कोविड केंद्र का उद्घाटन किया नयी दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने 10,000 बिस्तर वाले सरदार पटेल कोविड देखभाल केंद्र का रविवार को उद्घाटन किया जो दुनिया में अपनी तरह का ‘‘सबसे बड़ा’’ केंद्र है।

चीन भारत आईटीबीपी महानिदेशक सशस्त्र बलों का मनोबल बहुत ऊंचा है: आईटीबीपी महानिदेशक नयी दिल्ली: लद्दाख में चीन के साथ जारी सैन्य गतिरोध के बीच आईटीबीपी के महानिदेशक एस एस देसवाल ने रविवार को कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों का मनोबल ‘‘बहुत ऊंचा’’ है और बल अतीत की तरह देश के लिए अपने जीवन का बलिदान देने को तैयार है।

कश्मीर लीड विस्फोट पुलवामा में आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ का जवान घायल श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में रविवार को कम तीव्रता का आईईडी विस्फोट हुआ जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान घायल हो गया।

अमेरिका ट्रम्प भारत भारत से प्यार करता है अमेरिका : ट्रम्प वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने देश के 244वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दिए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद व्यक्त किया और कहा कि अमेरिका भारत से प्यार करता है।

डब्ल्यूएचओ एचसीक्यू जांच कोरोना वायरस: हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन का परीक्षण बंद कर रहा है डब्ल्यूएचओ बर्लिन: विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि वह अस्पताल में भर्ती कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के उपचार में मलेरिया रोधी दवा हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन के प्रभावी होने या नहीं होने के संबंध में चल रहे परीक्षण को बंद कर रहा है।

एमएफ इक्विटी निवेश पहली छमाही में शेयरों में म्यूचुअल फंड कंपनियों का निवेश चार गुना बढ़कर 39,500 करोड़ रुपये नयी दिल्ली: म्यूचुअल फंड कंपनियों ने चालू साल 2020 की पहली छमाही में शेयर बाजारों में शुद्ध रूप से करीब 39,500 करोड़ रुपये का निवेश किया। यह एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले करीब चार गुना अधिक है। शेयर बाजारों में व्यापक रूप से उतार-चढ़ाव और ‘करेक्शन’ की वजह से यह निवेशकों के लिए निवेश का एक अच्छा अवसर है।

सीमा बुनियादी ढांचा गडकरी सीमावर्ती इलाकों में बड़ी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं पर चल रहा है काम: गडकरी नयी दिल्ली: सरकार ने बताया है कि सीमावर्ती क्षेत्रों में यातायात के बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने के लिये जम्मू-कश्मीर, अरुणाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश सहित बड़ी संख्या में राजमार्ग परियोजनाओं पर काम चल रहा है। ये काम बीआरओ और एनएचआईडीसीएल दोनों के द्वारा किये जा रहे हैं।

गोल्फ अटवाल अटवाल 66 के स्कोर से शीर्ष 20 में डेट्रोएट (मिशिगन): भारतीय गोल्फर अर्जुन अटवाल तीसरे दौर में छह अंडर 66 के शानदार प्रदर्शन के साथ यहां रॉकेट मोर्गेज क्लासिक गोल्फ टूर्नामेंट में शीर्ष 20 में जगह बनाने में सफल रहे। 

Web Title: 24850 new cases of corona in the country, 613 people died, read other news

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे