Top Afternoon News: मौजूदा सरकार में लोकतांत्रिक संस्थाओं को शक्तिहीन किया, असम में 644 उग्रवादियों का आत्मसमर्पण

By भाषा | Published: January 23, 2020 02:32 PM2020-01-23T14:32:02+5:302020-01-23T14:32:02+5:30

चीन में सार्स जैसे नए विषाणु की चपेट में आने से अब तक 17 लोगों की मौत हो गई है और देश में इसके करीब 571 मामले सामने आ चुके हैं। इसके कहर को देखते हुए वुहान में विमान सेवाओं सहित सभी सार्वजनिक परिवहन सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं।

23rd january Top Afternoon News: 644 militants surrendered in Assam, Narendra modi government, sport, business | Top Afternoon News: मौजूदा सरकार में लोकतांत्रिक संस्थाओं को शक्तिहीन किया, असम में 644 उग्रवादियों का आत्मसमर्पण

File Photo

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने लोकतंत्र सूचकांक में भारत के 10 स्थान लुढ़कने को लेकर बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार में लोकतांत्रिक संस्थाओं को शक्तिहीन किया गया है और सत्ता में बैठे लोग असली ''टुकड़े-टुकड़े गैंग'' हैं। उच्चतम न्यायालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि रामसेतु को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने का केन्द्र को निर्देश देने के लिए भाजपा नेता डॉ. सुब्रमणियन स्वामी की याचिका पर तीन महीने बाद विचार किया जायेगा।

कोरेगांव-भीमा हिंसा मामले में समीक्षा बैठकः महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार और राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कोरेगांव-भीमा हिंसा मामले की समीक्षा करने के लिए गुरुवार सुबह वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की।

असम में 644 उग्रवादियों ने किया आत्मसमर्पणः असम में आठ प्रतिबंधित संगठनों के 644 उग्रवादियों ने 177 हथियारों के साथ गुरुवार को आत्मसमर्पण किया।

नफरत फैलाने वाले भाषण देता और ‘जहर उगलता’ है पाकिस्तान: भारत ने संयुक्त राष्ट्र में ‘‘जहर उगलने और मिथ्या बयानबाजी’’ करने को लेकर पाकिस्तान की निंदा करते हुए कहा कि वह बहुत सहजता से नफरत फैलाने वाले भाषण देता है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को सच्चाई को लेकर ‘‘अंधेरे’’ में रखता है।

चीन में कोरोनावायरस से 17 लोगों की मौतः चीन में सार्स जैसे नए विषाणु की चपेट में आने से अब तक 17 लोगों की मौत हो गई है और देश में इसके करीब 571 मामले सामने आ चुके हैं। इसके कहर को देखते हुए वुहान में विमान सेवाओं सहित सभी सार्वजनिक परिवहन सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं।

ऑस्ट्रेलिया जंगल आग: अभियान में जुटा विमान दुर्घटनाग्रस्त, तीन अमेरिकियों की मौत सिडनी, ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर के दक्षिण-पश्चिम में जंगलों में लगी आग को काबू करने के अभियान में जुटा एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे विमान में सवार चालक दल के तीन अमेरिकी कर्मियों की मौत हो गई।

साइना चोट के कारण आस्ट्रेलियाई ओपन पहले दौर से बाहरः मातृत्व अवकाश के बाद टेनिस कोर्ट पर लौटी सानिया मिर्जा पहले ग्रैंडस्लैम के शुरूआती दौर से ही बाहर हो गई जब चोट के कारण महिला युगल पहले दौर का मैच उन्हें बीच में छोड़ना पड़ा।

टी20 विश्व कप की तैयारी शुरूः टी20 विश्व कप की तैयारी के लिये अहम मानी जा रही पांच मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में शुक्रवार को आत्मविश्वास से ओतप्रोत टीम इंडिया का सामना खिलाड़ियों की चोटों से प्रभावित न्यूजीलैंड टीम से होगा।

Web Title: 23rd january Top Afternoon News: 644 militants surrendered in Assam, Narendra modi government, sport, business

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे