आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 22,018 नए मामले, ओडिशा में भी 12,390 और संक्रमित

By भाषा | Published: May 14, 2021 06:55 PM2021-05-14T18:55:31+5:302021-05-14T18:55:31+5:30

22,018 new cases of Kovid-19 in Andhra Pradesh, 12,390 more in Odisha and infected | आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 22,018 नए मामले, ओडिशा में भी 12,390 और संक्रमित

आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 22,018 नए मामले, ओडिशा में भी 12,390 और संक्रमित

अमरावती/ भुवनेश्वर, 14 मई आंध्र प्रदेश में शुक्रवार को लगातार चौथे दिन कोविड-19 के 20 हजार से अधिक मामले आए। वहीं, गत 24 घंटे में 19,177 लोग संक्रमण मुक्त हुए जबकि 96 और मरीजों ने जान गंवाई।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी अद्यतन बुलेटिन के मुताबिक शुक्रवार सुबह नौ बजे समाप्त हुए 24 घंटे में 89,087 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 22,018 लोग संक्रमित पाए गए। इसके साथ ही प्रदेश में अबतक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 13,88,803 हो गई है।

वहीं पड़ोसी ओडिशा में भी एक दिन में अबतक सबसे अधिक 12,390 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जबकि 22 लोगों की जान गई है।

आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक इस समय राज्य में 2,03,787 उपचाराधीन मरीज हैं जबकि 11,75,843 संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। आंध्र प्रदेश में महामारी से अबतक 9,173 लोगों की जान गई है।

राज्य में अबतक जांच किए गए कुल 1.77 करोड़ नमूनों के अनुपात में संक्रमण दर 7.81 प्रतिशत है जबकि मृत्युदर 0.66 प्रतिशत है। वहीं मरीजों के ठीक होने की दर 84.6 प्रतिशत है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक गत 24 घंटे में सबसे अधिक 3,432 नए मामले पूर्वी गोदावरी जिले में आए। वहीं, सबसे कम 695 मामले श्रीकाकुलम जिले में आए।

ओडिशा के वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को एक दिन में सर्वाधिक 12,390 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ राज्य में अबतक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,88,687 हो गई है। वहीं,22 और लोगों की मौत होने से राज्य में महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 2,273 हो गई है।

उन्होंने बताया कि ओडिशा में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,04,016 है।

अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में 6,938 विभिन्न पृथकवास केंद्रों के हैं जबकि बाकी मामले संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की जांच के दौरान आए।

खुर्दा जिले जिसमें राजधानी भुवनेश्वर अवस्थित है, वहां सबसे अधिक 2201 नए मामले आए। वहीं सुंदरगढ़, कटक और संबलपुर में क्रमश: 882,719 और 677 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

स्वस्थ्य विभाग ने ट्वीट कर बताया, ‘‘ यह बताते हुए खेद हो रहा है कि अस्पतालों में 22 मरीजों की कोविड-19 का इलाज करने के दौरान मौत हो गई।’’

अधिकारी ने बताया कि अबतक राज्य में 4,82,345 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं और कुल नमूनों की जांच के अनुपात में संक्रमण दर 5.47 प्रतिशत है।

उन्होंने बताया कि ओडिशा में बृहस्पतिवार को 56,214 नमूनों की जांच की गई जो एक दिन में सर्वाधिक है।

इस बीच, राज्य संचालन समिति ने टीककारण के लिए वन विभाग के कर्मियों, सरकारी पशु चिकित्सकों, एटीएम की मरम्मत करने वाले और बैंक कर्मियों को भी अग्रिम मोर्चे के कर्मियों की सूची में शामिल करने का फैसला किया है।

स्वास्थ्य विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके महापात्रा ने कहा कि इन कर्मियों का प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 22,018 new cases of Kovid-19 in Andhra Pradesh, 12,390 more in Odisha and infected

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे