कोरोना संकट के चलते 22 दिन के बच्चे को लेकर काम पर लौटीं IAS अफसर, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर

By स्वाति सिंह | Published: April 13, 2020 03:27 PM2020-04-13T15:27:40+5:302020-04-13T15:27:40+5:30

आंध्र प्रदेश में कोरोना महामारी के कुल मामलों की संख्या 432 हो गई है। इसी बीच 2013 बैच की आईएएस ऑफिसर सृजना गुम्‍माला के काम पर लौटने के बाद ऑफिस में अपनी गोद में बच्चे को पकड़े हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।

22-day-old baby in arm, Andhra Pradesh IAS Officer Back At Work due to Corona crisis, photo viral | कोरोना संकट के चलते 22 दिन के बच्चे को लेकर काम पर लौटीं IAS अफसर, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर

आईएएस ऑफिसर सृजना गुम्‍माला, तस्वीर में अपने ऑफिस में अपनी गोद में बच्चे को पकड़े हुए नजर आ रही हैं

Highlightsमहिला IAS बच्चे को जन्म देने के एक महीने बाद ही अपने काम पर लौट आई हैं।सृजना गुम्‍माला कीअपनी गोद में बच्चे को पकड़े हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।

विशाखापट्टनम: आंध्रप्रदेश में विशाखापट्टनम के नगर निकाय की प्रमुख बच्चे को जन्म देने के एक महीने बाद ही अपने काम पर लौट आई हैं। देश चल रहे कोरोना वायरस महामारी का सामना कर रहा है। इसके मद्देनजर महिला आईएएस जल्द से जल्द वापस ड्यूटी पर आ गई हैं। मालूम हो कि सरकारी नियमों के मुताबिक, महिलाओं को छह महीने के मातृत्व अवकाश दिया जाता है। 

2013 बैच की आईएएस ऑफिसर सृजना गुम्‍माला के काम पर लौटने के बाद ऑफिस में अपनी गोद में बच्चे को पकड़े हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, गुम्‍माला ने कहा, 'यह मेरे लिए मेरे काम की पुकार की तरह है। एक इंसान के रूप में प्रशासन की मदद के लिए यह मेरी प्रतिक्रिया है। मुझे लगा कि यह ऐसा वक्त है जब हम सबको एक दूसरे के साथ खड़े होने और एक दूसरे की ताकत बनना चाहिए।'

इस तस्वीर के सामने आने के बाद केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने उनकी प्रशंसा करते हुए अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर उनका आभार व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा, 'कोरोना संकट में अपने कर्तव्य की पुकार पर अपने 1 माह के बच्चे के साथ ग्रेटर विशाखापट्टनम की नगर आयुक्त श्रीमती सृजना गुम्माला वापस ड्यूटी पर लौट आईं। भाग्यशाली है यह राष्ट्र जहां ऐसे कोरोना योद्धा है। कर्तव्य निष्ठा के इस जीवंत उदाहरण के लिए आपका हृदय से आभार'

वहीं, बीजेपी नेता बीएल संतोष ने लिखा, 'वह अपने 1 महीने के बच्चे के साथ काम पर वापस लौट आईं। संकट के वक्त में उन्होंने ड्यूटी पर वापस आने का फैसला किया। राष्ट्र भाग्यशाली है कि हमारे पास इस तरह के कोरोना योद्धा हैं।

बता दें कि आंध्र प्रदेश में कोरोना महामारी के कुल मामलों की संख्या 432 हो गई है। जबकि सात लोगों की मौत हुई है और 12 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है। अभी 413 लोगों का इलाज चल रहा है।

Web Title: 22-day-old baby in arm, Andhra Pradesh IAS Officer Back At Work due to Corona crisis, photo viral

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे