जम्मू-कश्मीर: मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को किया ढेर, 9 जवान घायल

By भारती द्विवेदी | Published: September 13, 2018 04:15 PM2018-09-13T16:15:00+5:302018-09-13T16:17:51+5:30

सर्च ऑपरेशन के दौरान काकरियाल इलाके में  भी सुरक्षाबलों और आंतकियों के बीच हुई मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में नौ जवानों घायल हो गए हैं। 

2 terrorists have been killed in Sopore encounter in Kashmir 9 security personnel were injured | जम्मू-कश्मीर: मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को किया ढेर, 9 जवान घायल

जम्मू-कश्मीर: मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को किया ढेर, 9 जवान घायल

नई दिल्ली, 13 सितंबर: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों का बड़ी सफलता मिली है। बारामूला जिले के सोपोर में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान दो आतंकियों को मार गिराया है। खूफिया सूचना के आधार पर पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया था। सुरक्षाबलों को देखते ही आतंकियों ने गोली चलाई, जिसके बाद हुई कार्रवाई में दो आतंकी मारे गए।


गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग हिस्से में सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया है। सर्च ऑपरेशन के दौरान काकरियाल इलाके में  भी सुरक्षाबलों और आंतकियों के बीच हुई मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में नौ जवानों घायल हो गए हैं। 


बता दें कि बुधवार (12 सितंबर) को उधमपुर जिले में बुधवार को जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर आतंकियों का ग्रुप ने वाहनों की चेकिंग कर रहे एक पुलिस दल पर फायरिंग की थी और फिर जंगलों में भाग निकले थे। जम्मू से ट्रक में छिपकर श्रीनगर जा रहे आतंकवादियों ने जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर स्थित झज्झर कोटली में पुलिस नाके पर ट्रक की चेकिंग के दौरान पकड़े जाने की अशंका पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी. भागते समय आतंकवादियों ने एक फारेस्ट गार्ड को पुलिस कर्मी समझ गोली मार दी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

भागते समय आतंकवादी अपना बैग छोड़ गये जिसमें एक एके-47, तीन मैगजीन और कुछ अन्य सामान बरामद हुआ था। आतंकवादी साथ लगते जंगलों में भाग खड़े हो गये। सेना, सीआरपीएफ और पुलिस आतंकियों की तलाश के लिये व्यापक तलाशी अभियान चलाये हुए है। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। 

Web Title: 2 terrorists have been killed in Sopore encounter in Kashmir 9 security personnel were injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे