Coroana in Mumbai: 2 नर्सों का कोरोना टेस्ट आया पॉजिटिव, अस्पताल में नए मरीजों की भर्ती पर रोक, अन्य 28 नर्सों को किया गया क्वारनटीन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 10, 2020 04:52 PM2020-04-10T16:52:36+5:302020-04-10T16:52:36+5:30

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के अब तक 1364 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 97 लोगों की मौत हो गई है और 125 लोग ठीक हो चुके हैं।

2 nurses test Covid-19 +ve in Mumbai, hospital stops taking new patients | Coroana in Mumbai: 2 नर्सों का कोरोना टेस्ट आया पॉजिटिव, अस्पताल में नए मरीजों की भर्ती पर रोक, अन्य 28 नर्सों को किया गया क्वारनटीन

27 साल और 42 साल की दो नर्सो में कोरोना वायरस का टेस्ट पॉजिटिव आया है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsदादर के शुश्रुषा अस्पताल की 27 साल और 42 साल की दो नर्सो में कोरोना वायरस का टेस्ट पॉजिटिव आया है। इसके बाद अस्पताल में किसी भी नए मरीज को भर्ती करने से रोक लगा दी गई है।

कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है और अब यह मेडिकल स्टाफ में भी फैलने लगा है। मुंबई के दादर में स्थित शुश्रुषा अस्पताल की दो नर्सो में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है, जिसके बाद अस्पताल में किसी भी नए मरीज को भर्ती करने से रोक लगा दी गई है।

शुश्रुषा अस्पताल की 27 साल और 42 साल की दो नर्सो में कोरोना वायरस का टेस्ट पॉजिटिव आया है। इसके बाद बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने अस्पताल को वहां कार्यरत लगभग 28 नर्सों को क्वारनटीन करने के लिए कहा है।

इसके साथ ही नगर निकाय ने अस्पताल को पुराने मरीजो को उचित जांच के बाद छुट्टी देने के लिए 48 घंटे का समय दिया है। जी नॉर्थ वार्ड (दादर) के सहायक नगर आयुक्त किरण दिघावकर ने कहा, "हमने अस्पताल को अपनी लागत पर सभी नर्सों का परीक्षण करने की सलाह दी है और इसके बाद ही हम कोई निर्णय लेंगे।"

इसके अलावा शुक्रवार को दादर में एनसी केलकर रोड में एक 83 वर्षीय बुजुर्ग का कोरोना टेस्ट भी पॉजिटिव पाया गया। इसके बाद बुजुर्ग के यात्रा के रिकॉर्ड और उनके संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा है। कोविड-19 के अब तक छह मामले दादर से रिपोर्ट किए गए हैं।

Web Title: 2 nurses test Covid-19 +ve in Mumbai, hospital stops taking new patients

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे