उत्तर प्रदेश में अब तक 1973 लोग हो चुके हैं कोरोना से ठीक, अभी भी कोविड-19 के 1730 एक्टिव केस मौजूद

By सुमित राय | Published: May 14, 2020 04:03 PM2020-05-14T16:03:04+5:302020-05-14T16:03:04+5:30

उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस के 1973 लोग ठीक हो चुके हैं, हालांकि अभी भी राज्य में 1730 एक्टिव केस मौजूद हैं।

1973 people have been recovered from Covid-19 in Uttar Pradesh | उत्तर प्रदेश में अब तक 1973 लोग हो चुके हैं कोरोना से ठीक, अभी भी कोविड-19 के 1730 एक्टिव केस मौजूद

प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश ने 1,53,139 टेस्ट पूरे कर लिए हैं। (फोटो सोर्स- एएनआई)

Highlightsउत्तर प्रदेश में अभी 1730 एक्टिव कोरोना केस हैं।राज्य में 1973 लोग पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस के 1,53,139 टेस्ट किए जा चुके हैं।

कोरोना वायरस का संक्रमण उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ता जा रहा है और राज्य में कोविड-19 के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1730 पहुंच गई है। राज्य में अब तक कोरोना वायरस के 1973 लोग ठीक भी हुए हैं।

उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया, "प्रदेश में अभी 1730 एक्टिव कोरोना केस हैं। 1973 लोग पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। कल 5833 सैंपल्स की जांच की गई। कल ही प्रदेश ने 1,53,139 टेस्ट पूरे कर लिए। अभी तक 370 टेस्टिंग पूल लगाए गए, जिसमें से 27 पॉजिटिव 343 नेगेटिव आए।"

उत्तर प्रदेश में कोरोना की चपेट में आ चुके हैं 3729 लोग

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार उत्तर प्रदेश में अब तक 3729 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं, जिसमें से 83 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। उत्तर प्रदेश में अब तक 1902 लोग इस महामारी से ठीक भी हुए हैं।

देशभर में 78 हजार से ज्यादा लोग हो चुके हैं कोरोना से संक्रमित

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार अब तक देशभर में 78003 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 2549 लोग इस महामारी से अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि देशभर में 26234 लोग कोरोना वायरस से ठीक भी हो चुके हैं और 1 व्यक्ति देश से बाहर चला गया है। भारत में अब कोरोना वायरस के 49219 एक्टिव केस मौजूद हैं।

Web Title: 1973 people have been recovered from Covid-19 in Uttar Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे