ओडिशा में कोविड-19 के 1,948 नए मामले, 67 मरीजों की मौत

By भाषा | Published: July 22, 2021 02:54 PM2021-07-22T14:54:48+5:302021-07-22T14:54:48+5:30

1,948 new cases of Kovid-19 in Odisha, 67 patients died | ओडिशा में कोविड-19 के 1,948 नए मामले, 67 मरीजों की मौत

ओडिशा में कोविड-19 के 1,948 नए मामले, 67 मरीजों की मौत

भुवनेश्वर, 22 जुलाई ओडिशा में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 1,948 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,61,934 हो गई। वहीं 67 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,308 हो गई। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पृथकवास केंद्रों से 1,120 नए मामले सामने आए हैं और बाकी 828 मामले संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की जांच के बाद सामने आए।

खुर्दा जिले से सबसे ज्यादा 480 मामले सामने आए। भुवनेश्वर भी इसी जिले का हिस्सा है। वहीं इसके बाद कटक से 279 और जाजपुर से 115 मामले सामने आए।

वहीं खुर्दा में ही सबसे ज्यादा 20 मरीजों की मौत हुई।

ओडिशा में फिलहाल 19,623 मरीजों का उपचार चल रहा है जबकि 9,36,950 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

अधिकारी ने बताया कि राज्य में अब तक टीके की 1.47 करोड़ खुराक दी गई है, जिनमें से 1.21 लाख खुराक बुधवार को दी गई। अब तक 8,699 गर्भवती महिलाओं को भी टीके की खुराक दी गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 1,948 new cases of Kovid-19 in Odisha, 67 patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे