शादी करने के लिए 80 किलोमीटर पैदल चल अपने दूल्हे के घर पहुंची दुल्हन, जानिए किस बात का था डर

By भाषा | Published: May 23, 2020 04:43 PM2020-05-23T16:43:10+5:302020-05-23T16:43:10+5:30

कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए 25 मार्च से ही देशव्यापी लॉकडाउन है जो 31 मई 2020 तक जारी रहेगा.

19-Year-Old Woman In Kanpur Walks 80 km Alone To Get Married | शादी करने के लिए 80 किलोमीटर पैदल चल अपने दूल्हे के घर पहुंची दुल्हन, जानिए किस बात का था डर

लोकमत फाइल फोटो.

Highlightsउत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 5735 मामले सामने आए हैं जबकि इस खतरनाक बीमारी 152 लोगों की मौत हुई हैभारत में कोरोना वायरस के मामले 1.25 लाख पार चले गए हैं जबकि कुल 3720 लोगों की मौत हुई है

कोरोना वायरस के प्रसार पर नियंत्रण के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन के कारण शादी टल जाने के बाद दुल्हन 80 किलोमीटर की दूरी तय कर कन्नौज स्थित अपनी ससुराल पहुंच गई। दुल्हन की तुरंत शादी की जिद के आगे झुकते हुए अंततः दोनों परिवारों ने मंदिर में उसकी शादी कराई।

कन्नौज के पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी है कि कानपुर देहात के डेरा मंगलपुर के लक्ष्मण तिलक गांव की रहने वाली लड़की पैदल चलकर शादी के लिये कन्नौज में अपने दूल्हे के घर पहुंची है। बताया जाता है कि कानपुर देहात के डेरा मंगलपुर की रहने वाली 19 साल की गोल्डी की शादी कन्नौज के तालग्राम के बैसपुर निवासी वीरेंद्र कुमार राठौर से तय हुई थी। विवाह चार मई को होना था, लेकिन लॉकडाउन के कारण शादी स्थगित हो गई।

लॉकडाउन की कई बार अवधि बढ़ने से दुल्हन को शादी के दूसरी बार भी स्थगित होने का डर सताने लगा। इस पर उसने दुल्हे के घर जाने का फैसला किया। गोल्डी बुधवार को अपने घर से निकली और 80 किलोमीटर पैदल चलकर देर शाम अपने होने वाले पति के घर पहुंची।

दुल्हन को अपने दरवाजे पर देख दूल्हे के घरवाले भौचक्के रह गये और उन्होंने उससे घर वापस जाने को कहा। दूल्हे के परिवार वालों ने उसे समझाया और नई तारीख जल्द तय कर शादी का वादा भी किया, लेकिन वह नहीं मानी। दुल्हन के बिना किसी देरी के शादी कराने के आग्रह को अंततः दूल्हे के परिजनों को मानना पड़ा। गुरुवार को दोनों परिवारों की रजामंदी से गांव के मंदिर में दोनों की शादी कराई गई। 

Web Title: 19-Year-Old Woman In Kanpur Walks 80 km Alone To Get Married

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे