लोकसभा में मोदी सरकार ने बताया, अनुच्छेद 370 हटने के बाद आतंकी घटनाओं में गैर-कश्मीरी मजदूरों सहित मारे गए 19 नागरिक

By रामदीप मिश्रा | Published: December 3, 2019 01:42 PM2019-12-03T13:42:14+5:302019-12-03T13:42:14+5:30

मोदी सरकार ने लोकसभा में बताया कि 5 अगस्त के बाद से आतंकवाद से संबंधित घटनाओं में गैर-कश्मीरी मजदूरों सहित 19 नागरिक मारे गए।

19 civilians including non-Kashmiri labourers were killed in terror related incidents since 5th August 2019 | लोकसभा में मोदी सरकार ने बताया, अनुच्छेद 370 हटने के बाद आतंकी घटनाओं में गैर-कश्मीरी मजदूरों सहित मारे गए 19 नागरिक

File Photo

Highlightsजम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के हटाए जाने के बाद से गैर-कश्मीरी मजदूरों को आतंकवादियों द्वारा निशाना बनाया गया।गृह मंत्रालय ने लोकसभा में जम्मू-कश्मीर में मारे गए गैर-कश्मीरी मजदूरों सहित नागरिकों की संख्या के बारे में जवाब दिया है।

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के हटाए जाने के बाद से गैर-कश्मीरी मजदूरों को आतंकवादियों द्वारा निशाना बनाया गया। इस बीच मंगलवार (03 दिसंबर) को गृह मंत्रालय ने लोकसभा में जम्मू-कश्मीर में मारे गए गैर-कश्मीरी मजदूरों सहित नागरिकों की संख्या के बारे में जवाब दिया है।

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के हटाए जाने के बाद से गैर-कश्मीरी मजदूरों सहित नागरिकों की संख्या पर गृह मंत्रालय ने प्रदेश सरकार की रिपोर्ट का हवाला दिया, जिसमें कहा गया है कि 5 अगस्त के बाद से आतंकवाद से संबंधित घटनाओं में गैर-कश्मीरी मजदूरों सहित 19 नागरिक मारे गए। 

हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह नेकहा था कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान हटाये जाने के बाद से आतंकी घटनाएं 'ना के बराबर' हुई हैं और राज्य में स्थिति तेजी से सामान्य हो रही है। 


सिंह ने लोकसभा में कहा था कि जम्मू कश्मीर में सेना, स्थानीय पुलिस, अर्द्धसैनिक बल और अन्य बलों के जवान बेहतर समन्वय के साथ कार्रवाई कर रहे हैं। कांग्रेस सदस्य के. सुरेश ने शून्यकाल में जम्मू कश्मीर की स्थिति को उठाया था और वहां अनुच्छेद 370 हटाये जाने के बाद भी आतंकी हमलों तथा उनमें लोगों के मारे जाने की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की थी। 

इस पर जवाब देते हुए राजनाथ सिंह ने जवाब देते हुए कहा था कि जहां तक देश में आतंकी वारदातों की बात है तो सब इस बात को मानेंगे कि पिछले साढ़े पांच साल में जम्मू-कश्मीर को छोड़कर देश में कहीं कोई बड़ी आतंकी घटना नहीं घटी। जहां तक जम्मू कश्मीर की बात है तो पिछले 30-35 साल से राज्य में आतंकी घटनाएं होती रहीं हैं।

सिंह ने कहा था कि मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाये जाने के बाद आतंकी घटनाएं ना के बराबर हुई हैं। लेकिन यदि कोई आतंकी घटना हुई है तो यह निंदनीय है। इस समय सेना, स्थानीय पुलिस, अर्द्धसैनिक बल और अन्य बलों के जवान पूरी तरह बेहतर समन्वय के साथ मिलकर प्रभावी कार्रवाई कर रहे हैं। कश्मीर में तेजी से हालात सामान्य हो रहे हैं। 

Web Title: 19 civilians including non-Kashmiri labourers were killed in terror related incidents since 5th August 2019

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे