17 वीं लोकसभा का पहला सत्र 17 जून से 26 जुलाई तक, जानें मुख्य बातें 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 10, 2019 02:18 PM2019-06-10T14:18:45+5:302019-06-10T14:18:45+5:30

30 मई को राष्ट्रपति भवन में पीएम नरेन्द्र मोदी के साथ कुल 57 मंत्रियों ने शपथ ली थी। जिसमें 24 कैबिनेट 9 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 24 राज्य मंत्रियों ने शपथ ली थी।

17th loksabha parliament budget session to be held 17th June to 26th July | 17 वीं लोकसभा का पहला सत्र 17 जून से 26 जुलाई तक, जानें मुख्य बातें 

प्रतीकात्मक तस्वीर (संसद)

Highlightsनरेन्द्र मोदी सरकार पार्ट-2 के पहले कैबिनेट बैठक में 31 मई को सत्र की तारीखों के बारे में फैसला लिया गया था। 4 जुलाई को लोकसभा में सरकार आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेगी।

सत्रवहीं लोकसभा का पहला सत्र 17 जून से 26 जुलाई तक चलने वाला है। ये बजट सत्र होगा। 17 जून को लोकसभा सत्र शुरू होने के बाद पहले दो दिनों तक नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाई जाएगी। 19 जून को लोकसभा अध्यक्ष को चयन किया जाएगा। उसके बाद राष्ट्रपति लोकसभा और राज्यसभा दोनों की संयुक्त बैठक 20 जून को संबोधित करेंगे। इस बात की जानकारी सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दी थी। 

4 जुलाई को लोकसभा में सरकार आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेगी। 5 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पूर्ण बजट पेश करेंगी। वित्त वर्ष 2019-20 के लिए अंतरिम बजट तत्कालीन वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने एक फरवरी 2019 को पेश किया था। 

नरेन्द्र मोदी सरकार पार्ट-2 के पहले कैबिनेट बैठक में 31 मई को सत्र की तारीखों के बारे में फैसला लिया गया था। 30 मई को राष्ट्रपति भवन में पीएम नरेन्द्र मोदी के साथ कुल 57 मंत्रियों ने शपथ ली थी। जिसमें 24 कैबिनेट 9 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 24 राज्य मंत्रियों ने शपथ ली थी। अमित शाह को गृह मंत्री बनाया गया है। निर्मला सीतारमण को वित्त मंत्रालय की विभाग सौंपा गया है। राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्री बनाया गया। नितिन गडकरी को सड़क एवं परिवह मंत्री बनाया गया है। 

Web Title: 17th loksabha parliament budget session to be held 17th June to 26th July

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे