17वीं लोकसभा का सत्र हुआ शुरू, केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने संस्कृत और जितेंद्र सिंह ने डोगरी में ली शपथ 

By रामदीप मिश्रा | Published: June 17, 2019 12:40 PM2019-06-17T12:40:56+5:302019-06-17T12:40:56+5:30

17th Lok Sabha: डॉ. हर्षवर्धन ने पद एवं गोपनीयता की शपथ संस्कृत भाषा में ली, जबकि जितेंद्र सिंह डोगरी भाषा में शपथ ली। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले शपथ ली।

17th Lok Sabha: Union Ministers Dr Harsh Vardhan and Dr Jitendra Singh took oath in Sanskrit and Dogri | 17वीं लोकसभा का सत्र हुआ शुरू, केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने संस्कृत और जितेंद्र सिंह ने डोगरी में ली शपथ 

17वीं लोकसभा का सत्र हुआ शुरू, केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने संस्कृत और जितेंद्र सिंह ने डोगरी में ली शपथ 

17वीं लोकसभा का सत्र सोमवार (17 जून) को शुरू हो गया है। लोकसभा में प्रोटेम स्पीकर वीरेंद्र कुमार ने लोकसभा सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने निराले अंदाज में शपथ ग्रहण की है।

डॉ. हर्षवर्धन ने पद एवं गोपनीयता की शपथ संस्कृत भाषा में ली, जबकि जितेंद्र सिंह डोगरी भाषा में शपथ ली। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले शपथ ली। पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण के दौरान सदन में 'मोदी-मोदी' के नारे लगे। बता दें, 17वीं लोकसभा का पहला सत्र 17 जून से शुरू हो रहा है और 26 जुलाई तक चलेगा।



इससे पहले सत्र का प्रारंभ राष्ट्रगान की धुन बजाये जाने के साथ हुआ। इसके बाद कार्यवाहक अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने सदन की परंपरा के अनुसार कुछ क्षणों का मौन रखने के लिए सदस्यों से कहा। सदस्यों ने अपने स्थानों पर खड़े होकर कुछ क्षणों का मौन रखा। इसके बाद कुमार ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई दी। कार्यवाहक अध्यक्ष ने इसके बाद पीठासीन अध्यक्षों के नामों की घोषणा की। सदन में इसके बाद नवनिर्वाचित सदस्यों के शपथ लेने का क्रम शुरू हुआ। 

आपको बता दें, 5 जुलाई को देश की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी। इस सत्र में केंद्रीय बजट पारित किया जाएगा और तीन तलाक जैसे अन्य महत्वपूर्ण विधेयक इसमें सरकार के एजेंडे में प्रमुख रहेंगे। 

Web Title: 17th Lok Sabha: Union Ministers Dr Harsh Vardhan and Dr Jitendra Singh took oath in Sanskrit and Dogri

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे