छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 1734 नये मामले सामने आये

By भाषा | Published: November 6, 2020 12:41 AM2020-11-06T00:41:50+5:302020-11-06T00:41:50+5:30

1734 new cases of Kovid-19 came out in Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 1734 नये मामले सामने आये

छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 1734 नये मामले सामने आये

रायपुर, पांच नवंबर छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 1734 नए मामले सामने आये जिससे बृहस्पतिवार को राज्य में संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,96,233 हो गई।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि राज्य में बृहस्पतिवार को 151 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, वहीं 1108 लोगों ने घर पर पृथकवास पूर्ण किया। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित 11 लोगों की मौत हुई है।

अधिकारियों ने बताया कि आज संक्रमण के 1734 मामले आए हैं। इसमें रायपुर जिले से 161, दुर्ग से 160, राजनांदगांव से 70, बालोद से 132, बेमेतरा से 52 मामले शामिल हैं।

अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक कोविड-19 के 1,96,233 मामले सामने आये हैं। अभी तक 1,70,760 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, राज्य में 23,113 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 2360 लोगों की मौत हुई है।

राज्य के रायपुर जिले में कोरोना वायरस के सबसे अधिक 42,043 मामले सामने आये हैं। जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 612 लोगों की मौत हुई है।

Web Title: 1734 new cases of Kovid-19 came out in Chhattisgarh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे