जींद के सरकारी अस्पताल से कोविड-19 टीके की 1710 खुराक चोरी

By भाषा | Published: April 22, 2021 12:52 PM2021-04-22T12:52:40+5:302021-04-22T12:52:40+5:30

1710 doses of Kovid-19 vaccine stolen from government hospital in Jind | जींद के सरकारी अस्पताल से कोविड-19 टीके की 1710 खुराक चोरी

जींद के सरकारी अस्पताल से कोविड-19 टीके की 1710 खुराक चोरी

जींद ,22अप्रैल हरियाणा के जींद शहर स्थित सिविल अस्पताल से कोविड-19 टीके की 1710 खुराक चोरी हो गई है।

घटना की सूचना पाकर पुलिस महानिरीक्षक (डीआईजी) ओपी नरवाल, सीएम फ्लाइंग के डीएसपी रविंद्र मौके का मुआयना किया। वहीं इस मामले की जांच सिविल लाइन थाना पुलिस कर रही है।

सिविल अस्पताल के पीपी सेंटर में बुधवार शाम को कैंपों से बची हुई टीके की 1710 खुराक फ्रीज में रखी गई थी। इनमें कोविशील्ड की 1270 खुराक और कोवैक्सीन की 440 खुराक शामिल है।

जानकारी के मुताबिक बुधवार की रात चोरों ने पीपी सेंटर का ताला तोड़ कर फ्रीज में रखी टीके की खुराक और दूसरे कमरे में रखी इंक्वायरी फाइल चोरी कर ली।

घटना की जानकारी बृहस्पतिवार की समय कर्मचारियों के पहुंचने पर हुई। हालांकि, पीपी सेंटर पर में ही रखी दवाइयों और 50 हजार रुपये की नकदी की चोरी नहीं हुई है।

ओपी नरवाल ने बताया कि चोरी की वारदात को किसी जानकार व्यक्ति ने अंजाम दिया है। सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लिया गया है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 1710 doses of Kovid-19 vaccine stolen from government hospital in Jind

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे