लोकसभा में कांग्रेस के नेता पद के लिए तेज हुई जोड़-तोड़

By शीलेष शर्मा | Published: June 18, 2019 05:57 AM2019-06-18T05:57:31+5:302019-06-18T05:57:31+5:30

राहुल के इंकार  करने के बाद लोकसभा में पार्टी का नेता होने के लिए जो सबसे प्रबल दावेदार माने जा रहे है उनके के. सुरेश का नाम लिया जा रहा है.

17 loksabha session: Congress leader's post in the Lok Sabha | लोकसभा में कांग्रेस के नेता पद के लिए तेज हुई जोड़-तोड़

लोकसभा में कांग्रेस के नेता पद के लिए तेज हुई जोड़-तोड़

 संख्या बल के आधार पर लोकसभा में नेता विपक्ष का पद पाने से चूकी कांग्रेस में  सदन में पार्टी का नेता कौन हो को लेकर जोड़-तोड़ तेज हो गई है. पार्टी के वरिष्ठ नेता इस बात पर जोर दे रहे है कि यह जिम्मेदारी राहुल को लेनी चाहिए क्योंकि उनके नेतृत्व में पार्टी लोकसभा में संख्या बल कम होने के बावजूद बेहतर प्रदर्शन कर पाएगी. बावजूद इसके सदन में कांग्रेस के नेता और उप नेता को लेकर सोनिया गांधी कोई फैसला नहीं ले पाई है. 

इस बीच पार्टी के वरिष्ठ सांसदों के बीच यह दौड़ शुरु हो गई है कि सदन में पार्टी का नेता कौन हो और उप नेता किसे बनाया जाए. पार्टी को जो सांसद इस दौड़ में शामिल है उनमें शशि थरूर, मनीष तिवारी, प्रनीत कौर, अधीर रंजन चौधरी और के. सुरेश के नाम प्रमुख है. 

इस मुद्दे ने आज उस समय जोर पकड़ा जब सर्वदलीय बैठक में पार्टी ने के. सुरेश और अधीर रंजन चौधरी को प्रतिनिधित्व करने के लिए भेजा. यहां तक कि जब सदन मे शपथ ग्रहण समारोह शुरु हुआ तो कांग्रेस की ओर से सबसे पहले के. सुरेश का नाम पुकारा गया. सूत्र बताते है कि राहुल के इंकार  करने के बाद लोकसभा में पार्टी का नेता होने के लिए जो सबसे प्रबल दावेदार माने जा रहे है उनके के. सुरेश का नाम लिया जा रहा है.

राहुल गांधी के केरल से चुने जाने के कारण के.सुरेश के नेता बनने की संभावना इसलिए भी प्रबल हो गई है कि वे केरल से ही सांसद चुन कर आए है और पूर्व में वे कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री रह चुके है. 

Web Title: 17 loksabha session: Congress leader's post in the Lok Sabha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे