प्रयागराज में कोविड-19 के 1682 नए मामले, सात लोगों की मौत

By भाषा | Published: April 11, 2021 12:22 AM2021-04-11T00:22:48+5:302021-04-11T00:22:48+5:30

1682 new cases of Kovid-19 in Prayagraj, seven dead | प्रयागराज में कोविड-19 के 1682 नए मामले, सात लोगों की मौत

प्रयागराज में कोविड-19 के 1682 नए मामले, सात लोगों की मौत

प्रयागराज, 10 अप्रैल प्रयागराज में शनिवार को 1682 व्यक्तियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई और सात लोगों की मौत हो गयी।

जिला के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रभाकर राय के मुताबिक, शनिवार को कुल 10,270 नमूनों की जांच की गयी जिनमें से 1682 नमूनों में संक्रमण की पुष्टि हुई।

उन्होंने बताया कि शनिवार को 62 व्यक्तियों ने घर में पृथक-वास का समय पूरा किया और अभी तक 22,264 व्यक्ति घर में पृथक-वास का समय पूरा कर चुके हैं।

तेज बहादुर सप्रू अस्पताल में 148 संक्रमित मरीज भर्ती हैं, जबकि यूनाइटेड मेडिसिटी में 87 मरीज और एसआरएन अस्पताल में 305 मरीज भर्ती हैं।

राय ने बताया कि यूनाइटेड मेडिसिटी से सात मरीजों और एसआरएन अस्पताल से 30 मरीजों को छुट्टी दी गई। शनिवार को सात स्थानों पर 3375 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी गयी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 1682 new cases of Kovid-19 in Prayagraj, seven dead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे