कोविड-19: भारत पहुंचे 162 ब्रिटिश नागरिकों को अनिवार्य होम क्वारंटीन में भेजा गया

By विशाल कुमार | Published: October 5, 2021 09:38 AM2021-10-05T09:38:19+5:302021-10-05T09:40:22+5:30

सोमवार को ब्रिटेन से 3 फ्लाइटों से आए कुल 539 लोगों में से 162 लोगों को अनिवार्य होम क्‍वारंटाइन में भेज दिया गया है. इसके साथ ही उनसे हलफनामे पर भी हस्‍ताक्षर कराए गए हैं.

162-uk-nationals-sent-to-mandatory-home-quarantine | कोविड-19: भारत पहुंचे 162 ब्रिटिश नागरिकों को अनिवार्य होम क्वारंटीन में भेजा गया

प्रतीकात्मक तस्वीर.

Highlightsसोमवार को ब्रिटेन से 3 फ्लाइटों से आए कुल 539 लोगों में से 162 लोगों को अनिवार्य होम क्‍वारंटाइन में भेज दिया गया है. इसके साथ ही उनसे हलफनामे पर भी हस्‍ताक्षर कराए गए हैं.सोमवार से भारत आने वाले ब्रिटिश नागरिकों को 10 दिन तक क्‍वारंटाइन में रहना होगा.कोरोना वायरस के अल्‍फा वेरिएंट को देखते हुए ब्रिटेन से भारत आ रहे लोगों को अनिवार्य रूप से होम क्‍वारंटाइन में रहने का नियम पहले से था. लेकिन इसका सख्‍ती से पालन नहीं कराया जा रहा था.

नई दिल्‍ली: भारतीय वैक्सीन सर्टिफिकेट के लिए ब्रिटेन की भेदभावकारी नीति के जवाब में भारत आने वाले ब्रिटेन के नागरिकों के लिए सोमवार से नए नियम लागू किए गए हैं.

इसके तहत सोमवार को ब्रिटेन से 3 फ्लाइटों से आए कुल 539 लोगों में से 162 लोगों को अनिवार्य होम क्‍वारंटाइन में भेज दिया गया है. इसके साथ ही उनसे हलफनामे पर भी हस्‍ताक्षर कराए गए हैं.

एक दिन पहले ही भारत सरकार ने घोषणा की थी कि टीकाकरण होने के बावजूद सोमवार से भारत आने वाले ब्रिटिश नागरिकों को 10 दिन तक क्‍वारंटाइन में रहना होगा.

ब्रिटेन के यात्रियों को संभालने के लिए एयरपोर्ट पर प्रतिनियुक्त एक वरिष्ठ राजस्व अधिकारी ने कहा कि हम केंद्र सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन कर रहे हैं, जिसके अनुसार केवल ब्रिटेन के नागरिकों को अनिवार्य होम क्वारंटाइन के अधीन किया जा रहा है. ब्रिटेन के 539 यात्रियों में से 162 को 10 दिनों के लिए अनिवार्य होम क्वारंटाइन के लिए चिह्नित किया गया था. गैर-ब्रिटेन के नागरिकों को निगरानी में नहीं रखा जाएगा.

कोरोना वायरस के अल्‍फा वेरिएंट को देखते हुए ब्रिटेन से भारत आ रहे लोगों को अनिवार्य रूप से होम क्‍वारंटाइन में रहने का नियम पहले से था. लेकिन इसका सख्‍ती से पालन नहीं कराया जा रहा था.

एक सरकारी अफसर को कहना है कि सोमवार को जो भी लोग ब्रिटेन से आए हैं, उनमें से कोई भी कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया है. इनकी अनिवार्य आरटी-पीसीआर जांच एयरपोर्ट पर की जा रही है. जिन लोगों को होम क्‍वारंटाइन में भेजा गया है, उनकी प्रशासनिक अफसर निगरानी करेंगे.

Web Title: 162-uk-nationals-sent-to-mandatory-home-quarantine

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे