बिहार के औरंगाबाद में नक्सलियों द्वारा छुपाकर रखे गये 160 आईईडी बरामद, सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता

By एस पी सिन्हा | Published: January 28, 2023 05:23 PM2023-01-28T17:23:47+5:302023-01-28T17:27:41+5:30

सुरक्षाबलों को ये विस्फोटक एक गुफा से मिले। गुफा में 149 आईईडी छुपाकर रखे गए थे। जवानों ने सभी आईईडी को नष्ट कर दिया। इस तरह सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया।

160 IEDs hidden by Maoists recovered in Bihar Aurangabad | बिहार के औरंगाबाद में नक्सलियों द्वारा छुपाकर रखे गये 160 आईईडी बरामद, सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता

छुपाकर रखे गये आईईडी का जखीरा

Highlightsबिहार के औरंगाबाद में विस्फोटकों का जखीरा बरामदसुरक्षाबलों ने नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम कीछुपाकर रखे गये 160 आईईडी बरामद किए

पटना: बिहार के औरंगाबाद जिले में सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन एवं जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में जवानों को भारी सफलता हाथ लगी है। सुरक्षा बलों द्वारा गया-औरंगाबाद सीमावर्ती क्षेत्रों के छकरबंधा, लडूईया, गरीबा डोभा सहित आसपास के नक्सली क्षेत्रों में चलाई जा रही सघन छापेमारी अभियान में भारी मात्रा में आईईडी बरामद की गई है।

बताया जाता है कि सुरक्षा बलों के द्वारा 160 आईईडी बरामद किया है। सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस और सीआरपीएफ की टीम ने 13 प्रेशर आईईडी बरामद किये। सुरक्षाबलों को ये विस्फोटक एक गुफा से मिले। गुफा में 149 आईईडी छुपाकर रखे गए थे। जवानों ने सभी आईईडी को नष्ट कर दिया। इस तरह सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है।

बताया जा रहा है कि औरंगाबाद के देव में पर्यटन विभाग तथा जिला प्रशासन के सौजन्य से तीन दिवसीय सूर्य महोत्सव का आयोजन शनिवार से शुरू हुआ है। महोत्सव में किसी भी प्रकार से विधि व्यवस्था भंग न हो इसको लेकर मदनपुर एवं देव के जंगलों में सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा था। इसी छापेमारी अभियान के तहत सुरक्षा बलों को यह सफलता प्राप्त हुई है।

कहा जा रहा है कि सुरक्षाबलों की ओर से की गई इस कार्रवाई से नक्सलियों के पांव उखड़ गए और उन्हें भागने को मजबूर होना पड़ा। बता दें कि गणतंत्र दिवस के भी पूर्व संध्या पर नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों पर हमले की योजना बनाई गई थी। लेकिन उस योजना की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया था और भारी मात्रा में नक्सलियों के द्वारा छुपाकर रखे गए आग्नेयास्त्र एवं गोलियां बरामद की गई थी। उस वक्त भी सुरक्षा बलों ने दो आईईडी बरामद कर उसे जंगलों में ही डिफ्यूज किया था।

घटना के बाद सीआरपीएफ और बिहार पुलिस ने इलाके में सर्च ऑपरेशन और तेज कर दिया है। इसके साथ ही इलाके में और सुरक्षाबलों को तैनात कर दिया गया है। बिहार पुलिस और सीआरपीएफ की टीमें संदिग्ध इलाकों में लगातार कॉम्बिंग भी कर रही हैं।

Web Title: 160 IEDs hidden by Maoists recovered in Bihar Aurangabad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे