नौकरी के बदले जमीन घोटाला: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी व राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव सहित 16 आरोपी बुधवार को दिल्ली की कोर्ट में होंगे हाजिर

By एस पी सिन्हा | Published: March 14, 2023 08:25 PM2023-03-14T20:25:35+5:302023-03-14T20:27:49+5:30

रेलवे में नौकरी के बदले जमीन मामले में सीबीआई ने लालू परिवार समेत कुल 16 लोगों को समन जारी कर विशेष सीबीआई कोर्ट में पेश होने को कहा है।

16 people including former Bihar Chief Minister Rabri Devi and RJD chief Lalu Prasad Yadav will appear in Delhi court on Wednesday | नौकरी के बदले जमीन घोटाला: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी व राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव सहित 16 आरोपी बुधवार को दिल्ली की कोर्ट में होंगे हाजिर

नौकरी के बदले जमीन घोटाला: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी व राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव सहित 16 आरोपी बुधवार को दिल्ली की कोर्ट में होंगे हाजिर

Highlightsबिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी पटना से दिल्ली पहुंच गई हैं वह बुधवार को सीबीआई की कोर्ट में पेश होंगीतत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव भी फिलहाल दिल्ली में ही हैं

पटना: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी पटना से दिल्ली पहुंच गई हैं। वह बुधवार को सीबीआई की कोर्ट में पेश होंगी। सीबीआई ने लालू परिवार समेत कुल 16 लोगों को समन जारी कर विशेष सीबीआई कोर्ट में पेश होने को कहा है। तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव फिलहाल दिल्ली में ही हैं। जमीन के बदले नौकरी के मामले में पेशी होने वाली है। 6 मार्च (सोमवार) को सीबीआई की टीम ने जमीन के बदले नौकरी मामले में राबड़ी देवी से पूछताछ भी की गई थी।

दरअसल, 27 फरवरी को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने तत्कालीन रेल मंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और बड़ी बेटी सांसद मीसा भारती समेत अन्य को समन जारी कर 15 मार्च को कोर्ट में पेश होने को कहा गया है। सीबीआई ने पिछले साल 10 अक्टूबर को लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी सहित 16 आरोपियों के खिलाफ आपराधिक साजिश और भ्रष्टाचार के अपराधों के लिए चार्जशीट दायर किया था। 

सीबीआई ने आरोप लगाया है कि लालू प्रसाद यादव के रेल मंत्री रहते हुए गैर-योग्य उम्मीदवारों को रेलवे में नौकरी दी गई थी और इसके बदले लालू परिवार के नाम पर जमीन और फ्लैट की रजिस्ट्री कराई गई। इसी मामले में पिछले दिनों सीबीआई की टीम राबड़ी देवी के आवास पर पहुंची थी और उनसे घंटों पूछताछ की थी। राबड़ी से पूछताछ के बाद सीबीआई की टीम दिल्ली में मीसा भारती के आवास पर पहुंची थी और लालू प्रसाद के साथ साथ उनकी बेटी मीसा भारती से भी घंटों पूछताछ की थी। 

इसके बाद ईडी ने इसी मामले में लालू परिवार के खिलाफ शिकंजा कसा। पटना, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में ईडी ने एस साथ 24 ठिकानों पर छापेमारी की थी। दिल्ली में तेजस्वी यादव के आवास से ईडी ने करोड़ों की अवैध संपत्ति का खुलासा होने का दावा किया है।
 

Web Title: 16 people including former Bihar Chief Minister Rabri Devi and RJD chief Lalu Prasad Yadav will appear in Delhi court on Wednesday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे