बिहार में बिजली गिरने से 16 लोगों की मौत, मुख्यमंत्री ने शोक व्यक्त करते हुए की ये घोषणा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 29, 2022 06:55 AM2022-06-29T06:55:15+5:302022-06-29T06:57:38+5:30

बिहार के पूर्वी चम्पारण में चार, भोजपुर और सारण में तीन-तीन, पश्चिम चम्पारण और अररिया में दो-दो तथा बांका एवं मुजफ्फरपुर में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गयी है ।

16 people died due to lightning in Bihar nitish kumar announced an ex-gratia of Rs 4 lakh | बिहार में बिजली गिरने से 16 लोगों की मौत, मुख्यमंत्री ने शोक व्यक्त करते हुए की ये घोषणा

बिहार में बिजली गिरने से 16 लोगों की मौत, मुख्यमंत्री ने शोक व्यक्त करते हुए की ये घोषणा

Highlightsमुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की हैबिहार के पूर्वी चम्पारण में सबसे अधिक लोगों की मौत हुई है

पटनाः बिहार में विभिन्न जिलों में बिजली गिरने से 16 लोगों की मौत हो गयी है । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के विभिन्न जिलों में बिजली गिरने से उसकी चपेट में आकर 16 लोगों की मौत होने पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को तत्काल चार-चार लाख रुपये अनुग्रह राशि के तौर पर देने के निर्देश दिए हैं।

बिहार के पूर्वी चम्पारण में चार, भोजपुर और सारण में तीन-तीन, पश्चिम चम्पारण और अररिया में दो-दो तथा बांका एवं मुजफ्फरपुर में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गयी है । मुख्यमंत्री कार्यालय से मंगलवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार कुमार इन घटनाओं से मर्माहत हैं और उन्होंने प्रभावित परिवारों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने सभी मृतकों के परिजनों को तत्काल चार-चार लाख रूपये अनुग्रह राशि के तौर पर देने के निर्देश दिये हैं। 

Web Title: 16 people died due to lightning in Bihar nitish kumar announced an ex-gratia of Rs 4 lakh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे