असम में कोविड-19 के 16 नए मामले

By भाषा | Published: February 21, 2021 08:37 AM2021-02-21T08:37:36+5:302021-02-21T08:37:36+5:30

16 new cases of Kovid-19 in Assam | असम में कोविड-19 के 16 नए मामले

असम में कोविड-19 के 16 नए मामले

गुवाहाटी, 21 फरवरी असम में शनिवार को राज्य के पुलिस महानिदेशक भास्कर ज्योति महंत और कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों समेत करीब 5,784 लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाया गया। वहीं प्रदेश में कोविड-19 के 16 नए मामले सामने आए।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा जारी एक बुलेटिन में बताया गया कि राज्य में अब तक 1,50,018 लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाया जा चुका है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एल आर बिश्नोई और पुलिस महानिरीक्षक सुरेंद्र कुमार समेत अग्रिम मोर्चे पर काम करने वाले 3,850 लोगों को शनिवार को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक दी गई।

बुलेटिन के मुताबिक, कम से कम 1,554 स्वास्थ्य कर्मियों को टीके की पहली खुराक दी गई जबकि 380 अन्य को प्रदेश में 104 टीकाकरण केंद्रों पर दूसरी खुराक दी गई। इसमें कहा गया कि टीकाकरण के बाद किसी पर भी इसका विपरीत असर देखने को नहीं मिला।

इस बीच, शनिवार को प्रदेश में कोविड-19 के 16 नए मामले सामने आए, जिनमें कामरूप मेट्रोपॉलिटिन से छह और तिनसुकिया एवं डिब्रूगढ़ से तीन-तीन नए मरीज मिले।

शनिवार को कुल 14,239 नमूनों की जांच की गई और संक्रमण दर 0.16 प्रतिशत थी।

प्रदेश में शुक्रवार से इस महामारी से किसी और मरीज की मौत की खबर नहीं है और मृतक संख्या 1,091 बनी हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 16 new cases of Kovid-19 in Assam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे