आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के 16 नए मामले, सभी का तबलीगी जमात से कनेक्शन, संक्रमितों की संख्या हुई 180

By भाषा | Published: April 4, 2020 02:12 PM2020-04-04T14:12:17+5:302020-04-04T14:12:17+5:30

राज्य में 12 मार्च के बाद से सामने आए 180 मामलों में से चार शुरुआती मरीज ठीक हो गए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

16 new cases of corona virus in Andhra Pradesh, all have connections with tablighi Jamaat, number of infected is 180 | आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के 16 नए मामले, सभी का तबलीगी जमात से कनेक्शन, संक्रमितों की संख्या हुई 180

फाइल फोटो

Highlightsराज्य में 12 मार्च के बाद से सामने आए 180 मामलों में से चार शुरुआती मरीज ठीक हो गए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। कुरनूल से तीन और चित्तूर एवं प्रकासम से एक-एक नया मामला सामने आया है।

अमरावती: आंध्र प्रदेश में रातभर में कोविड-19 के 16 अन्य मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 180 हो गई है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को अपने नए बुलेटिन में कहा कि कडापा और कृष्णा जिलों से चार-चार, गुंटूर और कुरनूल से तीन तथा चित्तूर एवं प्रकासम से एक-एक नया मामला सामने आया है।

ये सभी मामले तबलीगी जमात से जुड़े हुए हैं। हालांकि सरकर ने आधिकारिक रूप से इनका उल्लेख करना रोक दिया है। राज्य में 12 मार्च के बाद से सामने आए 180 मामलों में से चार शुरुआती मरीज ठीक हो गए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

जमात के कार्यक्रम में भाग लेने वाले एक व्यक्ति के 55 वर्षीय पिता को कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी और वह राज्य में इस बीमारी से मरनेवाला पहला शख्स है। 

Web Title: 16 new cases of corona virus in Andhra Pradesh, all have connections with tablighi Jamaat, number of infected is 180

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे