तमिलनाडु में कोविड-19 के 1591 नए मामले, 27 मरीजों की मौत : स्वास्थ्य विभाग

By भाषा | Published: September 14, 2021 10:25 PM2021-09-14T22:25:53+5:302021-09-14T22:25:53+5:30

1591 new cases of Kovid-19 in Tamil Nadu, 27 patients died: Health Department | तमिलनाडु में कोविड-19 के 1591 नए मामले, 27 मरीजों की मौत : स्वास्थ्य विभाग

तमिलनाडु में कोविड-19 के 1591 नए मामले, 27 मरीजों की मौत : स्वास्थ्य विभाग

चेन्नई, 14 सितंबर तमिलनाडु में लगातार दूसरे दिन कोविड-19 के नए मामले 1600 से कम आए हैं। कोविड-19 के 1591 नए मामले आने से संक्रमितों की कुल संख्या 26,37,010 हो गई है। वहीं, संक्रमण से 27 मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या 35,217 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

राज्य में पिछले कुछ सप्ताह से संक्रमण के मामले बढ़ रहे थे और हर दिन 1600 से अधिक मामले सामने आ रहे थे। हालांकि सोमवार को संक्रमितों की संख्या 1580 रही।

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार इस बीच संक्रमण से उबरने वालों की संख्या में मामूली कमी आयी है। पिछले 24 घंटे के दौरान 1534 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी मिली है और अब तक 25,85,244 लोग संक्रमण से उबरे हैं जबकि 16,549 उपचाराधीन हैं।

पिछले 24 घंटे के दौरान 1,52,296 नमूनों की जांच हुई है और अब तक 4,45,27,080 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच हुई है। संक्रमण से जिन 27 मरीजों की मौत हुई है उनमें 20 सरकारी अस्पतालों में भर्ती थे और सात मरीज की मौत निजी अस्पताल में हुई।

इससे पहले दिन में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने यहां संपूर्ण जीनोम सीक्वेंसिंग केंद्र का उद्घाटन किया। करीब चार करोड़ रुपये की लागत से बने इस केंद्र की स्थापना चिकित्सा एवं ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा निदेशालय (डीएमएस) परिसर में हुई है। पिछले महीने ही राज्य सरकार ने विधानसभा में इस केंद्र की स्थापना की घोषणा की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 1591 new cases of Kovid-19 in Tamil Nadu, 27 patients died: Health Department

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे