केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 15,876 नए मामले सामने आए, 129 रोगियों की मौत

By भाषा | Published: September 14, 2021 07:17 PM2021-09-14T19:17:02+5:302021-09-14T19:17:02+5:30

15,876 new cases of corona virus infection were reported in Kerala, 129 patients died | केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 15,876 नए मामले सामने आए, 129 रोगियों की मौत

केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 15,876 नए मामले सामने आए, 129 रोगियों की मौत

तिरुवनंतपुरम, 14 सितंबर केरल में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 15,876 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 44,06,365 हो गई।

राज्य में सितंबर के पहले सप्ताह के दौरान रोजाना संक्रमण के लगभग 30 हजार या उससे अधिक मामले सामने आ रहे थे, लेकिन उसके बाद संक्रमण में कमी आई है।

राज्य सरकार की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि उपचाराधीन रोगियों की कुल संख्या 1,98,865 है। सोमवार से 25,654 लोग संक्रमण से उबरे हैं, जिसके बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 41,84,158 हो गई है।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि बीते 24 घंटे में 129 रोगियों की मौत हुई है, जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 22,779 हो गई। बीते 24 घंटे में 1,05,005 नमूनों की जांच के बाद संक्रमण दर 15.12 प्रतिशत रही।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 15,876 new cases of corona virus infection were reported in Kerala, 129 patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे