Coronavirus: राजस्थान में कोरोना वायरस के 15 नए केस आए सामने, अब तक 363 लोग हो चुके हैं संक्रमित

By सुमित राय | Published: April 8, 2020 04:55 PM2020-04-08T16:55:27+5:302020-04-08T16:55:27+5:30

राजस्थान में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 363 पहुंच गई है, हालांकि इनमें से 21 लोग ठीक भी हो चुक हैं।

15 more COVID-19 positive cases have been reported in the Rajasthan, total cases till now are 363 | Coronavirus: राजस्थान में कोरोना वायरस के 15 नए केस आए सामने, अब तक 363 लोग हो चुके हैं संक्रमित

राजस्थान में कोरोना वायरस के 15 नए केस सामने आए हैं। (प्रतीकात्मक फोटो)

Highlightsराजस्थान में 15 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि राज्य में संक्रमितों की संख्या 363 हो गई है।

राजस्थान में कोरोनो वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार से बढ़ती जा रही है और बुधवार को राज्य में कोविड-19 के 15 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 363 पहुंच गई है।

राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बुधवार को बताया, 'राज्य में 15 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, अब राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 363 हो गई है।'

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को कहा कि लॉकडाउन समाप्त होने के बाद कोविड-19 के खिलाफ हमारा प्रभावी हथियार आत्मानुशासन और सामाजिक मेलजोल से दूरी ही होगा। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि वे लॉकडाउन खत्म होने के बाद अनुशासन ना भूलें और सामाजिक मेलजोल से दूरी बनाए रखें।

बता दें कि राजस्थान में कोरोना वायरस से पॉजिटिव मामलों की संख्या 363 पहुंच गई है, जबकि राज्य में 3 लोगों ने इस महामारी से अपनी जान गंवाई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के 5194 कंफर्म मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 149 लोगों की मौत हो चुकी है और 402 लोग ठीक हो चुके हैं।

Web Title: 15 more COVID-19 positive cases have been reported in the Rajasthan, total cases till now are 363

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे