यूपी में तबलीगी जमात के 1499 लोग हुए चिन्हित, 138 लोग पाये गये कोरोना वायरस संक्रमित

By भाषा | Published: April 5, 2020 07:04 PM2020-04-05T19:04:03+5:302020-04-05T19:04:03+5:30

1499 people identified as tablighi group in UP, 138 people found corona virus infected | यूपी में तबलीगी जमात के 1499 लोग हुए चिन्हित, 138 लोग पाये गये कोरोना वायरस संक्रमित

यूपी में तबलीगी जमात के 1499 लोग हुए चिन्हित, 138 लोग पाये गये कोरोना वायरस संक्रमित

Highlights कुछ जगहों से असहयोग की शिकायतें आयी हैं , हम उनका सहयोग लेने का पूरा प्रयास कर रहे हैं । अवस्थी ने कहा कि तब्लीगी जमात के 138 लोग कोविड-19 संक्रमित मिले हैं ।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में तबलीगी जमात के 1499 लोगों को चिन्हित किया गया है जो किसी ना किसी रूप में जमात में शामिल हुए थे । तब्लीगी जमात के 138 लोग कोराना वायरस संक्रमित पाये गये । अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने रविवार को यहां संवददाताओं से कहा, ''तबलीगी जमात के लोगों के खिलाफ कार्रवाई में काफी अच्छी प्रगति हुई है । उसी कडी में अब तक जो सूचना जो आयी है, उसके तहत 1499 लोगों को चिन्हित किया गया है,जो किसी रूप में जमात में शामिल हुए थे ।''

उन्होंने बताया कि उनमें 301 मेरठ के, 281 बरेली के, 67 कानपुर के, 232 वाराणसी के, 108 लखनऊ के, 147 आगरा के, 56 प्रयागराज के, 213 गोरखपुर के, 24 लखनऊ कमिश्नरी के और 70 गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरी के हैं । अवस्थी ने कहा कि तब्लीगी जमात के 138 लोग कोविड-19 संक्रमित मिले हैं । संख्या बढी है, जो चिन्ता का विषय है । उन्होंने कहा कि ऐसे लोग जहां भी रह रहे हैं चाहे धर्म स्थल या घर में, वहां व्यापक रूप से प्रभावी कार्रवाई की जा रही है ।

अपर मुख्य सचिव ने कहा कि अब तक जो 138 मामले पाये गये, उनकी मेडिकल व्यवस्था मजबूत रखी जा रही है तथा प्रशासन उनकी मानिटरिंग कर रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ जगहों से असहयोग की शिकायतें आयी हैं , हम उनका सहयोग लेने का पूरा प्रयास कर रहे हैं ।

उन्होंने अपील की कि जहां भी इस तरह के लोग कहीं रह गये हैं, वो अपने खुद के स्वास्थ्य, साथियों और सबके स्वास्थ्य के लिए सामने आयें ताकि तुरंत जांच कर और पृथक वास में भेजकरके आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।

Web Title: 1499 people identified as tablighi group in UP, 138 people found corona virus infected

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे