केरल: निकाह के दौरान 'मेयोनीज' खाने से 140 लोग हुए बीमार, आनन-फानन में शहर के अलग-अलग अस्पतालों में कराना पड़ा भर्ती

By आजाद खान | Published: June 5, 2023 05:58 PM2023-06-05T17:58:42+5:302023-06-05T18:16:14+5:30

बता दें कि घटना के सामने आने के बाद 80 लोगों को पुथनपल्ली के एक निजी अस्पताल में एडमिट कराया गया था। यही नहीं बाकी 60 लोगों को पुन्नयुरकुलम और पोन्नानी सरकारी तालुक अस्पताल के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया था।

140 guests fall sick admitted to hospital after eating mayonnaise in kerala Eramangalam | केरल: निकाह के दौरान 'मेयोनीज' खाने से 140 लोग हुए बीमार, आनन-फानन में शहर के अलग-अलग अस्पतालों में कराना पड़ा भर्ती

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsकेरल के एरामंगलम में 140 लोगों के बीमार पड़ने की खबर सामने आई है।बताया जा रहा है कि निकाह के दौरान 'मेयोनीज' खाने से लोग बीमार पड़े हैं। शादी समारोह में हिस्सा लेने वाले लोगों ने दस्त, उल्टी और बुखार की शिकात की थी।

तिरुवनंतपुरम: केरल के एरामंगलम में एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई है जहां एक शादी समारोह में हिस्सा लेने से 140 लोग बीमार हो गए हैं। बताया जा रहा है कि मेहमानों की हालत इतनी खराब हो गई थी कि उन्हें निजी अस्पतालों में भर्ती भी कराना पड़ गया था। शुरुआती जानकारी में यह बात सामने आई है कि यह घटना शादी में परोसे गए खाने के कारण फूड पॉइजनिंग होने से हुई है। 

फिलहाल करीब आधे बीमारी लोगों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और बाकी को अन्य अस्पताल और सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शुरुआती जानकारी में यह पता चला है कि मेयोनेज खाने के कारण शादी समारोह में आए लोग बीमार पड़े थे और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, एरामंगलम के किलियिल प्लाजा ऑडिटोरियम में शनिवार रात को एक शादी का आयोजन हुआ था। इस शादी समारोह में बहुत सारे मेहमान वहां आए थे। अयिरूर निवासी की बेटी की शादी का जश्न था और इस दौरान निकाह के समय 'मंडी' खाने वाले कई लोगों ने दस्त, उल्टी और बुखार जैसे लक्षण महसूस किए थे। बजाया जा रहा है कि इस 'मंडी'में मेयोनेज था और शायद इसी कारण इसे खाने वालों को फूड पॉइजनिंग हो गया था। 

ऐसे में बीमार लोगों को रविवार के दोपहर में अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसमें से 80 लोगों को पुथनपल्ली के एक निजी अस्पताल में एडमिट कराया गया है। यही नहीं बाकी लोगों को पुन्नयुरकुलम और पोन्नानी सरकारी तालुक अस्पताल के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया था जहां उनका इलाज चल रहा है। 

गुजरात में भी घट चुकी है ऐसी घटना

ऐसा ही एक और मामला गुजरात के भावनगर जिले में देखने को मिला था जहां के पालिताना के एक व्यापारी ने अपनी शादी के दौरान मेहमानों को चिकन बिरयानी परोसा था। इस बिरयानी को खाने के बाद 300 से ज्यादा लोग बीमार पड़े थे जिसमें 100 बच्चे थे। खबर सामने आने के बाद स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा था कि बिरयानी में कुछ मिल गया था जिसके कारण उसे खाने वालों को फूड पॉइजनिंग हो गई थी। 
 

Web Title: 140 guests fall sick admitted to hospital after eating mayonnaise in kerala Eramangalam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे