पश्चिम बंगाल में सीमावर्ती स्थानों से 14 व्यक्ति पकड़े गए

By भाषा | Published: November 19, 2020 01:37 AM2020-11-19T01:37:45+5:302020-11-19T01:37:45+5:30

14 people arrested from border places in West Bengal | पश्चिम बंगाल में सीमावर्ती स्थानों से 14 व्यक्ति पकड़े गए

पश्चिम बंगाल में सीमावर्ती स्थानों से 14 व्यक्ति पकड़े गए

कोलकाता, 18 नवम्बर पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में विभिन्न सीमावर्ती स्थानों से 11 बांग्लादेशियों सहित चौदह व्यक्ति पकड़े गए हैं। यह जानकारी बुधवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की ओर से जारी एक बयान से मिली।

बीएसएफ के बयान में कहा गया है कि बीएसएफ के जवानों ने 17 नवंबर को उत्तर 24 परगना जिले में एक स्थान से अवैध रूप से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने की कोशिश करते 10 बांग्लादेशियों सहित 12 घुसपैठियों को पकड़ लिया।

बयान में कहा गया है कि एक अन्य घटना में 17 नवम्बर को घोजडांगा सीमा चौकी पर एक बांग्लादेशी और एक भारतीय को सीमा के दूसरी तरफ जाने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया।

इसमें कहा गया है कि 11 बांग्लादेशियों सहित पकड़े गए लोगों को संबंधित पुलिस थानों को सौंप दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 14 people arrested from border places in West Bengal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे