जम्मू में अवैध खनन के आरोप में 14 लोग गिरफ्तार

By भाषा | Published: November 18, 2020 04:06 PM2020-11-18T16:06:35+5:302020-11-18T16:06:35+5:30

14 arrested for illegal mining in Jammu | जम्मू में अवैध खनन के आरोप में 14 लोग गिरफ्तार

जम्मू में अवैध खनन के आरोप में 14 लोग गिरफ्तार

जम्मू, 18 नवंबर पुलिस ने जम्मू के बाहरी इलाके में कथित अवैध खनन में संलिप्तता के लिये दो स्टोन क्रशिंग इकाइयों के मालिकों समेत 14 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि पौनी चाक पोस्ट की पुलिस टीम ने गश्त के दौरान न्यू बी एन स्टोन क्रशर और जम्मू-कश्मीर स्टोन क्रशर इकाइयों के मालिकों समेत अन्य लोगों को अवैध रूप से खनन करते पाया।

पुलिस ने कहा कि जम्मू निवासी आरोपियों चैन सिंह, नाइजा अख्तर, नीरज, वीरेन्द्र गुप्ता, सनी, शमशेर सिंह, शाम कुमार, ज्वालामुखी, रोमेश कुमार, संजय जामवाल, केवल कुमार, तरसीम लाल, अजय कुमार, गोपाल दास के खिलाफ मामले दर्ज कर लिये गए हैं।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने दो स्टोन क्रशर, तीन डंपर और दो खुदाई मशीनें जब्त की हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 14 arrested for illegal mining in Jammu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे