India-China Stand-off: सीमा-विवाद के समाधान के लिए भारत-चीन के बीच 13वें दौर की वार्ता आज

By रुस्तम राणा | Published: October 10, 2021 11:13 AM2021-10-10T11:13:08+5:302021-10-10T11:17:09+5:30

कोर कमांडर लेवल की इस वार्ता में दोनों देश पूर्वी लद्दाख में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल के साथ लगते क्षेत्र से फौजियों को पूरी तरह से पीछे हटानेको लेकर भी चर्चा करेंगे।

13th round of Corps Commander level talks between India & China Today | India-China Stand-off: सीमा-विवाद के समाधान के लिए भारत-चीन के बीच 13वें दौर की वार्ता आज

भारत-चीन सीमा विवाद

Highlightsवार्ता के एजेंडे में पेट्रोलिंग प्वाइंट 15 या हॉट स्प्रिंग्स से डी-एस्केलेशन हाल ही में चीन की तरफ से दो बार सीमा उल्लघंन की घटनाएं घटीं

भारत-चीन के बीच सीमा विवाद को सुलझाने के लिए 13 वें दौर की कोर कमांडर स्तरीय वार्ता होगी। सेना से जुड़े सूत्र के मुताबिक दोनों देशों के बीच होने वाली यह वार्ता चीन के मोल्दो में आज सुबह 10:30 से शुरू होनी थी। इससे पहले दोनों देशों के बीच 12वें दौर की बातचीत 31 जुलाई को हुई थी। बताया जा रहा है कि दोनों देश पूर्वी लद्दाख में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल के साथ लगते क्षेत्र से फौजियों को पूरी तरह से पीछे हटानेको लेकर भी चर्चा करेंगे। 

सूत्रों के मुताबिक पूर्वी लद्दाख में एलएसी के पास गतिरोध के बाकी स्थानों से सैनिकों को पीछे हटाने के अमल को आगे बढ़ाने के लिए भारत के लद्दाख कोर कमांडर और चीनी दक्षिण शिनजियांग सैन्य जिला कमांडर के बीच यह बैठक चीन के मोल्दो में होगी, जहां वार्ता के एजेंडे में पेट्रोलिंग प्वाइंट 15 या हॉट स्प्रिंग्स से डी-एस्केलेशन होगा। 

वहीं 13वें दौर की वार्ता से पहले चीन की तरफ से दो बार सीमा उल्लघंन की घटनाएं घटी थीं। ये घटनाएं उत्तराखंड के बाराहोती सेक्टर में और दूसरी अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में घटी थी। गौरतलब है कि इससे पहले दोनों देशों के बीच 12वें दौर की बातचीत 31 जुलाई को हुई थी। 

इस वार्ता के कुछ दिनों बाद दोनों देशों की सेनाओं ने गोगरा में सैनिकों की वापसी की प्रक्रिया पूरी की। अब तक कोर कमांडर-स्तरीय वार्ता के 12वें दौर के अलावा दोनों सेनाओं ने 10 मेजर जनरल स्तर, 55 ब्रिगेडियर स्तर की वार्ता और हॉटलाइन पर 1,450 कॉल भी की जा चुकी हैं। 

Web Title: 13th round of Corps Commander level talks between India & China Today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे